क्यूट लुक और कमाल की रेंज! लॉन्च हुई Nano से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार

23 October 2024

BY: Ashwin Satyadev

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ज्यादातर कंपनियां इस जुगत में हैं कि किस तरह से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के जरिए ट्रांसपोर्ट को सुगम और किफायती बनाया जाए.

इस बीच पेरिस मोटर शो में फ्रांस की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी मशहूर कार Ami के नए फेसिलिफ्ट मॉडल को दुनिया के सामने पेश किया है.

बता दें कि, ये कार पिछले 4 सालों से ग्लोबल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है. और कंपनी का दावा है कि अब तक इसके 65,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा चुकी है.

इस छोटी इलेक्ट्रिक कार की सफलता को देखते हुए कंपनी ने अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को पेश किया है. जिसे अगले साल बिक्री के लिए बाजार में उतारा जाएगा. 

Citroen Ami के साइज की बात करें तो ये Tata Nano से भी छोटी है. इसकी लंबाई 2,410 मिमी, चौड़ाई 1,390 मिमी और ऊंचाई 1,525 मिमी है.

Nano की लंबाई 3,164 मिमी, चौड़ाई 1,495 मिमी और उंचाई 1,652 मिमी हुआ करती थी. 

दो सीटों वाली इस कार में कंपनी ने 5.5kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जिसे 8Bhp के इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है.

कंपनी का दावा है कि ये छोटी कार सिंगल चार्ज में 75 किमी की रेंज देती है. इसकी टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है.

इस कार के दो दरवाजें दिए गए हैं और इसके केबिन में स्टाइलिश स्टीयरिंग व्हील मिलता है. इसे कमर्शियली भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

कार के पिछले हिस्से में 63 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है. जिसमें छोटे बॉक्सेज या ट्रॉली इत्यादि को रखा जा सकता है.

कंपनी ने इसके डैशबोर्ड को बिल्कुल क्लीन रखने की कोशिश की है. स्टीयरिंग व्हील के पास ही एक फोन स्टैंड दिया गया है.

दो लोग आसानी से इस कार के भीतर दाखिल हो सकें इसलिए इसके दोनों दरवाजों को अलग-अलग पिलर से अटैच किया गया है.

ड्राइवर साइड का दरवाजा फ्रंट के पिलर से जोड़ा गया है. जबकि को-ड्राइविंग सीट की एंट्री के लिए दरवाजे को पिछले पिलर से जोड़ा गया है.

इस कार को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कर आसानी से चार्ज किया जा सकता है. इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में महज 4 घंटे का समय लगता है.

कंपनी Citroen Ami पर दो साल की मैन्युफैक्चरर वारंटी दे रही है. इसकी बैटरी पर 3 साल की वारंटी और 3 साल की रोड साइड असिस्टेंस सुविधा भी मिलती है.