हैरान करेगी Basalt की कीमत... MS Dhoni भी शॉक्ड! कल होगी लॉन्च

8 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

टाटा मोटर्स ने बीते कल यानी 7 अगस्त को इंडियन मार्केट में अपनी नई मिड-एसयूवी Tata Curvv को पेश कर एक नए कूपे-बॉडी स्टाइल की शुरुआत कर दी है. 

अब कल यानी 9 अगस्त को फ्रेंच कार कंपनी सिट्रॉयन अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Basalt को लॉन्च करेगी. उसी वक्त इसकी कीमतों का भी ऐलान किया जाएगा.

लेकिन लॉन्च से पहले कंपनी ने इसका एक टीजर वीडियो जारी किया है. जिसमें महेंद्र सिंह धोनी कार की खूबियों को गिनाते हुए नज़र आ रहे हैं. 

कार के फीचर्स को बताते-बताते जब धोनी कार की कीमत का ऐलान करने वाले होते हैं उस दौरान वो प्राइस पढ़कर शॉक्ड हो जाते हैं. हालांकि ये एक मार्केटिंग स्ट्रेटजी है. 

लेकिन ऐसे में ये सवाल लोगों के जेहन में आ रहा है कि, आखिर Citroen Basalt को किस कीमत में लॉन्च किया जा सकता है. जाहिर है इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv से है. 

दूसरी ओर टाटा मोटर्स ने केवल Curvv के इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमतों का खुलासा किया है. शायद टाटा भी सिट्रॉयन के प्राइस अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहा है.

टाटा मोटर्स आगामी 2 सितंबर को अपने कर्व पेट्रोल-डीजल यानी ICE मॉडल की कीमतों की घोषणा करेगा. हालांकि कंपनी ने इस एसयूवी ऑफिशियली पेश कर दिया है.

Basalt की बात करें तो इसके फ्लिप-स्टाइल डोर हैंडल, रैपराउंड LED टेललैंप, स्क्वॉयर्ड-ऑफ व्हील आर्क, उपर उठी हुई टेलगेट पैनल इस SUV के लुक को बेहतर बनाते हैं.

फीचर्स के तौर पर इस SUV में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM), 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि आपको कंपनी के दूसरे मॉडल C3 में भी मिलता है. ये इंजन 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.