18 July 2024
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स जल्द ही घरेलू बाजार में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Tata Curvv को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हाल ही में कंपनी ने इसके कुछ टीजर भी जारी किए हैं.
लेकिन इसी बीच फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन इंडियन मार्केट में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Basalt को लॉन्च करने जा रही है. बाजार में इन दोनों गाड़ियों का सीधा मुकाबला होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिट्रॉयन अपनी नई Basalt को आगामी 2 अगस्त को भारतीय बाजार में लॉन्च करेगा. इसमें टू-स्लैट सिग्नेचर ग्रिल के साथ ही कूपे की स्टायलिंग दी गई है.
इसके अलावा फ्लिप-स्टाइल डोर हैंडल, रैपराउंड LED टेललैंप, स्क्वॉयर्ड-ऑफ व्हील आर्क, उपर उठी हुई टेलगेट पैनल इस एसयूवी के लुक को बेहतर बनाते हैं.
फीचर्स के तौर पर इस SUV में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM), 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, वायरलेस फोन कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं मिलेंगी.
कंपनी इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है जो कि आपको कंपनी के दूसरे मॉडल C3 में भी मिलता है. ये इंजन 109bhp की पावर और 205Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
हैचबैक, सेडान और SUV की ही तरह कूपे भी कार का एक बॉडी टाइप है. इसमें कार का रूफ (छत) पीछे की तरफ टेलगेट तक स्लोपी (नीचे की तरफ झुकते हुए) होते हुए जाता है.
लुक और डिज़ाइन में ये काफी हद तक सेडान की याद दिलाता है. कूपे एक फ्रेंच शब्द है जो कि फ्रांसीसी वर्ब 'कूपर' (काटना) से प्रेरित है. ये शब्द इस प्रकार की कार को इंगित करता है जिसे काट दिया गया हो.
यदि सेडान को भी पीछे (डिग्गी) को मानक से छोटा कर दिया जाए तो कूपे स्टाइल हो जाता है. इसे सबसे पहले दो यात्रियों के लिए बिना पीछे की सीटों वाली घोड़ा-खींचने वाली गाड़ियों पर लागू किया गया था.