Tata Curvv को टक्कर देने आई ये SUV! सेफ्टी क्रैश टेस्ट में मिले इतने स्टार

13 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी सिट्रॉयन ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी नई कूपे-स्टाइल एसयूवी Citroen Basalt को लॉन्च किया था.

7.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में आने वाली ये कूपे-स्टाइल एसयूवी मुख्य रूप से Tata Curvv को टक्कर देती है. 

अब इस एसयूवी की सेफ्टी टेस्टिंग Bharat NCAP द्वारा की गई है. जिसमें इस एसयूवी को 4-स्टार रेटिंग मिली हे.

क्रैश टेस्ट के दौरान Citroen Basalt ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (AOP) में कुल 32 में से 26.19 प्वाइंट स्कोर किया है. 

वहीं बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन (COP) में कुल 49 में से 35.90 प्वाइंट मिले हैं. 

जिस मॉडल की टेस्टिंग की गई है उसमें सेफ्टी के तौर पर 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), 3-प्वाइंटेड सीट बेल्ट इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Basalt में 40 से ज्यादा एक्टिव फीचर्स दिए गए हैं. इसकी बॉडी को एडवांस और अल्ट्रा हाई-स्ट्रेंथ स्टील से तैयार किया गया है. 

Basalt कंपनी के सी3 एयरक्रॉस मॉडल से ही प्रेरित है. इसका फ्रंट फेस काफी हद तक एयरक्रॉस से ही मिलता जुलता है. हालांकि इसमें स्लोपी रूफलाइन दिया गया है जो इसे कूपे-बॉडी स्टाइल देता है. 

इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील, LED टेल लैंप और चंकी डुअल-टोन रियर बंपर दिया गया है. इसे 5 मोनोटोन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

ये दो पेट्रोल इंजन के साथ आती है. जिसमें 1.2 लीटर का इंजन 82hp की पावर और टर्बो-पेट्रोल इंजन 110hp की पावर जेनरेट करता है. 

इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिटस्म, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रियर AC वेंट्स, जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसमें पिछली सीट के लिए एड्जेस्टेबल थाई सपोर्ट भी मिलता है जो कि सेग्मेंट में पहली बार देखने को मिल रहा है. 

कंपनी का दावा है कि इस कार में 470 लीटर का बूट स्पेस मिलता है.