29 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर कार Citroen C3 Aircross का नया ऑटोमेटिक वेरिएंट लॉन्च किया है.
बहुप्रतीक्षित C3 Aircross ऑटोमैटिक (AT) वेरिएंट की शुरुआती कीमत 12.85 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तय की गई है.
कीमत के आधार पर ये भारत में उपलब्ध सबसे किफायती मिडसाइज़ SUV है. कंपनी के सी-क्यूब्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित पहला ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मॉडल है.
यह एसयूवी दो वेरिएंट प्लस और मैक्स में पेश की गई है, जो 5 और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध है. इसकी बुकिंग 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट से शुरू की गई है
कंपनी ने इसमें 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है जो 110 एचपी की पावर और 190 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर का दिया गया है. इसके अलावा ये एसयूवी 17.6 किमी प्रति लीटर तक के ARAI-प्रमाणित माइलेज के साथ आती है.
डिज़ाइन और फीचर्स के मामले में, SUV में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. इसमें 10.2 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है, साथ ही 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है.