21 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
फ्रेंच कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन (Citroen) की एक और कार ने क्रैश टेस्ट में खराब परफॉर्मेंस से ग्राहकों को निराश किया है.
लैटिन NCAP क्रैश टेस्ट में C3 Aircross चारो खाने चित्त होती नज़र आई है. इस टेस्ट के दौरान इस कार को जीरो (0) स्टार रेटिंग मिली है.
इस कार ने एडल्ट और चाइल्ड यानी बच्चो-व्यस्को की सुरक्षा के लिए किए जाने वाले टेस्ट में भी जीरो स्टार रेटिंग प्राप्त किया है.
जिस कार का क्रैश टेस्ट किया गया है उसमें 2 एयरबैग, थ्री-प्वाइंटेड सीटबेल्ट, ISOFIX चाइल्ड एंकरेट सीट सपोर्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
आपको बता दें कि, इस कार की मैन्युफैक्चरिंग लैटिन मार्केट के लिए ब्राजिल में की गई है. वहीं भारतीय बाजार में बेची जाने वाली कार का टेस्ट अभी नहीं किया गया है.
इस मिड-साइज एसयूवी का टेस्ट कई कैटेगरी में किया गया, जिसमें फ्रंटल और साइड इम्पैक्ट, व्हिपलैश, पैडेस्ट्रियन (पैदल यात्री) सेफ्टी सुरक्षा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) शामिल हैं.
हालांकि इसने कुछ कैटेगरी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन साइड हेड प्रोटेक्शन की कमी के कारण इसे साइड पोल इम्पैक्ट के लिए शून्य अंक मिले, जो कई बाजारों में एक अनिवार्य सेफ्टी फीचर है.
फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में सामने वाले यात्री के लिए छाती की सुरक्षा कमज़ोर पाई गई. साइड इम्पैक्ट टेस्ट में पीछे बैठे यात्रियों को गंभीर चोट लगने की संभावना देखी गई.
व्हिपलैश प्रोटेक्शन टेस्ट ने वयस्कों के लिए गर्दन की सेफ्टी बेहद खराब रही. इसके अलावा, डायनेमिक चाइल्ड प्रोटेक्शन टेस्ट में भी ये कार स्कोर नहीं कर सकी.
भारत में उपलब्ध Citroen C3 Aircross का अभी क्रैश टेस्ट नहीं किया गया है. ये एसयूवी दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन (1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड यूनिट और 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड) में आती है.