22 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड ने दुनिया भर के कार कंपनियों को आकर्षित किया है. हाल ही में फ्रेंच कार निर्माता Citroen ने भी अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक Citroen eC3 को लॉन्च किया था.
बाजार में आने के बाद इस इलेक्ट्रिक कार की तुलना टाटा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो जैसे Tiago EV और Punch EV से होने लगी थी.
लेकिन इस किफायती इलेक्ट्रिक कार की ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग ने बुरी तरह निराश किया है. क्रैश टेस्ट में इस इलेक्ट्रिक SUV को जीरो '0' रेटिंग मिली है.
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में Citroen eC3 को एडल्ट सेफ्टी में 0 स्टार और चाइल्ड सेफ्टी में सिंगल '1' स्टार मिले हैं. ओवरऑल ये कार सेफ्टी में फिसड्डी साबित हुई है.
सेफ्टी रेटिंग एजेंसी ने जिस कार की टेस्टिंग की है वो भारत में बनी थी. इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, बेल्ट लोड लिमिटर, सीट बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए थें.
इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में कुल 34 प्वाइंट्स में से महज 20.86 प्वाइंट्स स्कोर किया है. क्रैश टेस्ट के दौरान ड्राइवर के चेस्ट पर गहरा इम्पैक्ट देखने को मिला है.
इसके अलावा चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इस कार ने कुल 49 में से महज 10.55 प्वाइंट्स स्कोर किए हैं. क्रैश टेस्ट के दौरान 3 साल के बच्चे की डमी को एडल्ट सीट बेल्ट से प्रोटेक्ट किया गया था.
Citroen eC3 में कंपनी ने 29.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जो सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी कीमत 11.61 लाख से शुरू होकर 13.35 लाख रुपये तक जाती है.
15 एम्पीयर के AC चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 10 घंटे का समय लगता है, जबकि DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 57 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है.