Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये तय की गई है.
देखने में ये कार बिल्कुल अपने पेट्रोल (ICE) पावर्ड वेरिएंट जैसी ही है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.43 लाख रुपये तय की गई है.
कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर रखी है, जिसके लिए 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी.
Citroen EC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है.
इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पावर और और 143nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर (ARAI) ड्राइविंग रेंज के साथ आती है.
कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक कार EC3 महज 6.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
इस कार के लिए कंपनी ने दो चार्जिंग विकल्प दिए हैं. DC फास्ट चार्जर से इस कार की बैटरी महज 57 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.