1 March 2023 By: Aajtak.in

320km की रेंज, मिनटों में चार्ज होगी यह कार! देखें कैसी है Citroen eC3

Heading 3

Citroen eC3

Citroen ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 को लॉन्च किया है. 

Citroen eC3

आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये तय की गई है. 

Citroen eC3

देखने में ये कार बिल्कुल अपने पेट्रोल (ICE) पावर्ड वेरिएंट जैसी ही है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.43 लाख रुपये तय की गई है. 

Citroen eC3

कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर रखी है, जिसके लिए 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी. 

Citroen eC3

Citroen EC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. 

Citroen eC3

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पावर और और 143nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.  यह सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर (ARAI) ड्राइविंग रेंज के साथ आती है. 

Citroen eC3

कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक कार EC3 महज 6.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

इस कार के लिए कंपनी ने दो चार्जिंग विकल्प दिए हैं. DC फास्ट चार्जर से इस कार की बैटरी महज 57 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए. 

Click Here