9 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
देश में इस समय भीषण ठंड जारी है. कई राज्यों में तापमान काफी नीचे गिर चुका है. घने कोहरे और सर्दी के बीच घर से बाहर निकलना भी मुश्किल है.
ऐसे में आज हम आपको दुनिया के सबसे ठंडे शहर के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां का तापमान जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
हम बात कर रहे हैं रूस के साखा प्रांत की राजधानी याकुत्स्क (Yakutsk) की. लगभग 3.50 लाख लोगों की आबादी वाला ये शहर दुनिया की सबसे कोल्डेस्ट सिटी कहा जाता है.
जून-जुलाई में यहां तापमान तकरीबन 25-27 डिग्री ठीक रहता है, लेकिन सर्दियों में यहां का तापमान माइनस 45-50 डिग्री तक चला जाता है.
साल 2023 के जनवरी में इस शहर में एक दिन तापमान माइनस -62.7 डिग्री तक चला गया था. जिसे पिछले दो दशकों में सबसे न्यूनतम तापमान माना गया था.
बताया जाता है कि, यहां पर लोग रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल नहीं करते हैं. बल्कि एक घर के ही एक कमरे को फ्रिज के तौर पर प्रयोग किया जाता है. इसके अलावा पूरे घर को हीटर से गर्म रखा जाता है.
सर्दियों में यहां गाड़ी पार्किंग में खड़ी करने के बाद उसे बंद नहीं करते हैं. यदि बंद गाड़ी सड़क पर खड़ी है तो उसके इंजन के फ्रिज होने का डर रहता है, जिसके बाद गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी.
दरअसल, कार में इंजन में इस्तेमाल होने वाला ऑयल भी एक नियत तापमान को ही झेल सकता है. यदि तापमान उससे बहुत ज्यादा गिर जाता है तो ऑयल जम जाता है. जिससे गाड़ी स्टार्ट नहीं होती है.
कुछ लोग कारों के लिए हीटर से लैस गैराज में पार्क करते हैं. ताकि ठंडी हवा गाड़ी को प्रभावित न करे और इंजन के लिए तापमान अनुकूल रहे. इसके अलावा स्पेशल व्हीकल कवर का भी इस्तेमाल किया जाता है.
अगर यहां पर पानी को घर के बाहर हवा में फेका जाता है तो वो भी हवा के संपर्क में आते ही छोटे-छोटे बर्फ के टुकड़ों में बदल जाता है.
इतने ठंडे मौसम में खुद को सुरक्षित रखने के लिए लोगों को एक साथ कई कपड़े पहनने होते हैं. घर से बाहर थोड़ी दूर पैदल चलने के बाद लोगों को खुद को गर्म करने के लिए रेस्ट करना पड़ता है.
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यहां का तापमान माइनस 70 डिग्री भी बताया गया है. हालांकि ये आधिकारिक आंकड़ा नहीं है.