Lithium: इन देशों के पास है कीमती खजाने का भंडार

By: अश्वनी कुमार

लिथियम आज घर में हर चार्जेबल इलेक्ट्रॉनिक और बैटरी से चलने वाले गैजेट में मौजूद है. इसी वजह से दुनिया भर में लिथियम की जबरदस्त डिमांड है. 

इलेक्ट्रिक कार से लेकर मोबाइल फोन, लैपटाप इत्यादि बहुत सारे ऐसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज हैं जिनमें लिथियम बैटरी का इस्तेमाल किया जाता है.

दुनिया भर में भारी मांग के कारण इसे व्हाइट गोल्ड भी कहा जाता है. ग्लोबल मार्केट में एक टन लीथियम की कीमत करीब 57.36 लाख रुपये है.

बैटरी निर्माण में लिथियम की कॉस्टिंग तकरीबन 15 प्रतिशत होती है. आमतौर पर किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की लागत में अकेले बैटरी की कॉस्ट तकरीबन 40 प्रतिशत तक होती है. 

विश्व बैंक की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2050 तक लिथियम की वैश्विक मांग में 500 प्रतिशत की वृद्धि होगी. 

हाल ही में जम्मू कश्मीर में भी लिथियम का बढ़ा भंडार मिला है. मंत्रालय ने जम्मू-कश्मीर में 5.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व की पुष्टि की है.

USA जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार दुनिया के बड़े लिथियम रिजर्व इन 10 देशों में हैं. 

इन देशों में है लिथियम का भंडार

 21 मिलियन टन के साथ दुनिया का सबसे बड़ा लिथियम भंडार वर्तमान में बोलिविया देश में है.

1 - बोलीविया

अर्जेंटीना कुल 20 मिलियन टन के साथ दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार रखने वाला देश है.

2- अर्जेंटीना

 लिथियम भंडार के लिहाज से संयुक्त राज्य अमेरिका तीसरा सबसे बड़ा देश है, यहां पर 12 मिलियन टन लिथियम रिजर्व है.

3- USA

अंटार्कटिका के सबसे करीब स्थित चिली में कुल 11 मिलियन टन लिथियम का भंडार है.

4- चिली

लिथियम भंडारण के मामले में ऑस्ट्रेलिया पांचवे स्थान पर है. यहां कुल 7.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व है.

5 - ऑस्ट्रेलिया

चीन के पास महज 5.1 मिलियन टन लिथियम का भंडार है, बावजूद इसके चीन वैश्विक बाजार में एकाधिकार बनाए हुए है.

6- चीन

दुनिया भर में लग्ज़री कारों के निर्माण के मशहूर जर्मनी में कुल 3.2 मिलियन टन लिथियम रिजर्व है.

7-जर्मनी

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (DRC ), जिसे कांगो-किंशासा के नाम से भी जाना जाता है, यहां पर कुल 2.9 मिलियन टन लिथियम का भंडार है.

8-कांगो

कनाडा में कुल 2.9 मिलियन टन लिथियम रिजर्व है. 

9- कनाडा

संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तरी सीमा से लगा हुआ मेक्सिको लिथियम भंडारण के मामले में दुनिया का 10 वां सबसे बड़ा देश है. यहां 1.7 मिलियन टन लिथियम रिजर्व है.

10- मेक्सिको