Mahindra ने TATA को पछाड़ा! दशहरा-दिवाली पर किसने बेची कितनी कारें

4 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

नवरात्री, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहारों पर ज्यादातर लोग नए वाहन की खरीदारी करते हैं. इस बार भी फेस्टिव सीजन पर लोगों ने खूब वाहन खरीदारी की है.

लेकिन बीते अक्टूबर महीने में सेल्स चार्ट कई बड़े फेरबदल भी देखने को मिले हैं. घरेलू बाजार में मारुति सुजुकी की रफ्तार धीमी हुई है तो महिंद्रा ने तगड़ी छलांग लगाई है. 

तो आइये देखें इस बार त्योहारी सीजन में घरेलू बाजार में किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं, देखें लिस्ट- 

एमजी मोटर अक्टूबर में 37% ग्रोथ दर्ज करते हुए 7वें पायदान पर है. कंपनी ने कुल 7,045 कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल अक्टूबर में 5,108 यूनिट्स थी.

7- MG Motor

छठवें पोजिशन पर काबिज टोयोटा ने त्योहारी सीजन में कुल 28,138 कारें बेची हैं. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 20,542 यूनिट्स के मुकाबले 37% ज्यादा है.

6- Toyota

सेल्टॉस-सॉनेट के बूते किआ पांचवे पायदान पर है. कंपनी ने घरेलू बाजार में 28,545 कारें बेची हैं. जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 21,941 यूनिट्स के मुकाबले 30% ज्यादा है.

5- Kia India

टाटा मोटर्स को तगड़ा झटका लगा है. कंपनी चौथे पायदान पर आ गई है. अक्टूबर में कंपनी ने 48,131 कारें बेची हैं जो पिछले साल के अक्टूबर में 48,337 यूनिट था.

4- Tata Motors

महिंद्रा ने टाटा को पछाड़ते हुए नंबर 3 की पोजिशन पर कब्जा किया है. कंपनी ने कुल 54,504 गाड़ियां बेची हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में महज 43,708 यूनिट थी.

3- Mahindra

हुंडई दूसरे पोजिशन पर बरकरार है. कंपनी ने इस दौरान 55,568 कारें बेची हैं जो पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 55,128 यूनिट्स के मुकाबले 0.8% ज्यादा है.

2- Hyundai

घरेलू बाजार में मारुति की डिमांड घटी है. कंपनी ने अक्टूबर में कुल 1,59,591 कारें बेची हैं जो पिछले साल अक्टूबर में 1,68,047 यूनिट्स के मुकाबले 5% कम है.

1- Maruti Suzuki

नोट: यहां पर केवल घरेलू बाजार में बेचे गए वाहनों का आंकड़ा दिया गया है. इनमें निर्यात (Export) यूनिट्स शामिल नहीं है.