28 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, साथ ही घर से लेकर सड़क पर दौड़ती कारों में AC का इस्तेमाल भी बढ़ गया है. लेकिन कार की AC को लेकर ज्यादातर लोगों के जेहन में एक सवाल रहता है.
ऐसा देखा जाता है कि, लोग मानते हैं कि कार की AC का फैन-स्पीड घटाने या बढ़ाने का असर माइलेज पर भी पड़ता है. आज इस रिपोर्ट में हम आपको इसकी सच्चाई बताऐंगे.
Credit: FreePik
सबसे पहले ये जान लीजिए कि, कार के AC का मैकेनिज़्म पूरी तरह से इंजन से कनेक्ट होता है. इसलिए AC के इस्तेमाल का असर कार के माइलेज पर देखने को मिलता है.
जब AC ऑन होता है तो इससे इंजन पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. ऐसा AC कंप्रेसर के कारण होता है. जिसे इंजन द्वारा बेल्ट के माध्यम से चलाया जाता है. कंप्रेसर को चलाने के लिए एनर्जी चाहिए जो सीधे इंजन से मिलती है.
Credit: FreePik
दूसरी ओर AC का फैन कार की बैटरी यानी कि इलेक्ट्रिकल सिस्टम से कनेक्टेड होता है. जो सिर्फ हवा को केबिन के भीतर भेजने का काम करता है.
Credit: FreePik
AC के फैन को बैटरी से एनर्जी मिलती है. इसलिए इसके कम या ज्यादा होने से कार के इंजन या माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता है. यानी आप AC 1 पर चलाएं या 4 पर तेल की खपत एक बराबर होगी.
Credit: FreePik