क्या कार के AC की फैन-स्पीड से पड़ता है माइलेज पर असर?
बढ़ती गर्मी के साथ AC का इस्तेमाल भी बढ़ जाता है, ख़ासकर सफर के दौरान. लेकिन कार के एयर कंडिशनर के इस्तेमाल को लेकर लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल भी उठते रहते हैं.
ज्यादातर लोग कार के AC की फैन स्पीड बढ़ाने से कतराते हैं, क्योंकि उनका मनना है कि स्पीड बढ़ाने का असर कार की माइलेज पर पड़ता है.
लेकिन क्या वाकई में एयर कंडिशनर की फैन स्पीड बढ़ाने से माइलेज घटता है? आगे की स्लाइड में जानिए पूरी सच्चाई.
सबसे पहले ये जान लीजिए कि कार के AC का मैकेनिज़्म पूरी तरह से इंजन से कनेक्ट होता है. इसलिए AC के इस्तेमाल का असर कार के माइलेज पर देखने को मिलता है.
जब AC ऑन किया जाता है, तो इससे इंजन पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है. ऐसा एसी कंप्रेसर के कारण होता है, जिसे इंजन द्वारा बेल्ट के माध्यम से चलाया जाता है. कंप्रेसर को चलाने के लिए एनर्जी चाहिए जो कि उसे सीधे इंजन से मिलती है.
लेकिन एयर कंडिशनर का फैन कार की बैटरी यानी कि इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट से कनेक्टेड होता है. जो कि सिर्फ हवा को केबिन के भीतर प्रसारित करने का काम करता है.
AC के फैन को बैटरी से उर्जा मिलती है इसलिए इसके कम या ज्यादा करने से कार के माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता है. यानी कि आप 1 पर चलाएं या 4 पर तेल की खपत एक बराबर होगी.