यातायात नियमों को लेकर ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्त होती नज़र आ रही है. ख़ासकर दिल्ली-एनसीआर में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कई मामले देखने को मिले हैं.
ऐसे में गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने लोगों को सचेत किया है कि, यदि वो तीन बार या उससे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं तो उनका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है.
इस बारे में ACP ट्रैफिक नोएडा सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि, "यदि वाहन चालक लगातार तीन बार ट्रैफिक नियम तोड़ता है तो उसका ड्राइविंग लाइसेंस रद्द किया जा सकता है."
उन्होनें बताया कि, इस नियम के तहत ओवरस्पीडिंग, हेलमेट न पहनना, सिग्नल जंप करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, तेज रफ्तार से वाहन चलाना इत्यादि जैसे सभी मामलों को शामिल किया गया है.
सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी द्वारा दिए गए निर्देशों और उत्तर प्रदेश सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लगातार 3 से अधिक चालान काटने वाले व्यक्ति का लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने कहा कि, रेड लाइट जंपिंग, ओवर स्पीड, ओवरलोडिंग, मालवाहक वाहनों में यात्रियों को ले जाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना या नशे में गाड़ी चलाने की स्थिति में भी कार्यवाई की जाएगी.
पुलिस का कहना है कि, "अगर ऐसे ड्राइवर इसके बाद अपराध दोहराते हैं, तो वाहन का पंजीकरण (RC) भी सस्पेंड या रद्द किया जा सकता है."