कार चोरी की कई तरह की वारदातें आपने सुनी और पढ़ी होंगी, हाल ही में हाई-टेक चोरों के एक गैंग ने एंटिना की मदद से करोडों की रोल्स रॉयस पर हाथ साफ कर दिया था.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
अब कार चोरी का एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति ने कार चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद बड़े ही शालीनता से कार को वापस कर दिया.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
दरअसल, ये मामला न्यूजीलैंड का है, जहां भारतीय मूल के रहने वाले वरूण चड्डा की गाड़ी (होल्डन कोलोराडो पिक-अप ट्रक) 15 नवंबर अचानक से उनके कैफे के सामने पार्किंग से चोरी हो गई थी.
सांकेतिक तस्वीर: FreePik
जानकारी के अनुसार वरुण चड्ढा काटी स्ट्रीट कैफे के मालिक हैं और एक दिन काम के बाद उन्हें एहसास हुआ कि कैफे में ही उनका कुछ जरूरी सामान छूट गया है.
सांकेतिक तस्वीर: unsplash
जब वह उस सामान लेने के लिए वापस कैफे गए तो उन्होनें चाबी गाड़ी में ही लगी हुई छोड़ दी थी. लेकिन जब वह वापस लौटे तो उनकी गाड़ी मौके से गायब थी.
बाद में सिक्योरिटी कैमरे से पता चला कि, जब वरूण कैफे के भीतर थें उसी वक्त मौका पाकर एक व्यक्ति उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया.
घटना के चार दिन बाद चोरी की गई गाड़ी एक बार फिर से उसी जगह पर पार्क मिली जहां से वो गायब हुई थी. इतना ही नहीं, गाड़ी की खिड़की पर एक नोट भी लिखा मिला.
नोट में लिखा था कि, "अरे दोस्त, क्षमा करें, लेकिन मैंने आपकी कार उधार ली थी, थोड़ा नशे में था." काटी स्ट्रीट के फेसबुक पोस्ट में बताया गया कि, गाड़ी ले जाने वाले ने गाड़ी में बच्चों के लिए नए खिलौने भी रखें थें.