सबसे पावरफुल सिंगल-सिलिंडर बाइक भारत में लॉन्च! कीमत है इतनी

9 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

इटैलियन मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Hypermotard 698 Mono को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है.

डुकाटी का दावा है कि ये दुनिया की सबसे पावरफुल सिंगल-सिलिंडर मोटरसाइकिल है जो अब भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

ये ट्रैक के अलावा सिटी ट्रैफिक में भी आसानी से चलाई जा सकती है. दमदार इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 16,50,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

डुकाटी इसकी डीलिवरी इसी महीने के अंत तक शुरू करेगी. इस बाइक में कंपनी ने अपना पारंरिक डिज़ाइन लैंग्वेज इस्तेमाल किया है. इसमें रेसिंग एस्थेटिक्स देखने को मिलते हैं जो बाइक को एग्रेसिव लुक देते हैं

इसमें 659 सीसी की क्षमता का सुपरक्वाड्रो मोनो शॉर्ट-स्ट्रोल सिंगल सिलिंडर इंजन का इस्तेमाल किया है. कंपनी का कहना है कि, इसका लिमिटर 10,250 आरपीएम पर सेट किया गया है. 

अब तक कोई भी सिंगल-सिलिंडर इंजन इस स्पीड तक नहीं पहुंच सका है. ये इंजन सेग्मेंट में सबसे ज्यादा 77.5 hp का पावर आउटपुट देता है. 

कंपनी का कहना है कि, इस बाइक का मेंटनेंस भी काफी किफायती है. हर 15,000 किमी के बाद इंजन ऑयल बदलना होगा और 30,000 किमी की के बाद वॉल्व क्लीयरेंस चेक करना होगा. 

इसके इंजन में रेसिंग पिस्टन दिया गया है जिसका डायमीटर 116 मिमी है. इसके अलावा टाइटेनियम इनटेक वॉल्व इस इंजन के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं.

इस बाइक में 3.8 इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा 5-स्पोक अलॉय व्हील, 'Y' डिज़ाइन LED हेडलाइट, फ्लैट सीट, उंचे फ्रंट मडगार्ड जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इसके अलावा शॉर्प टेल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) कानॅरिंग, डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी विली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, डुकाटी पावर लॉन्च जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

इसमें अलग-अलग राइउिंग मोड्स दिए गए हैं जिसमें रोड, स्पोर्ट, अर्बन, वेट इत्यादि शामिल हैं.

151 किग्रा के इस बाइक में कंपनी ने 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है. इसके फ्रंट में 330 मिमी और पिछले हिस्से में 245 मिमी का डिस्क ब्रेक दिया गया है.

ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम और पिरेली डियाब्लो रोसो IV जैसे शानदार टायरों से लैस ये बाइक 100 किमी में 4.8 लीटर फ्यूल का खपत करती है.