70 लाख रुपये की ये बाइक खरीदेंगे? भारत में हुई लॉन्च

Ducati Panigale V4R 

26 June 2023

By: Aajtak.in

इटैलियन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी डुकाटी ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे मशहूर मॉडल Ducati Panigale V4R को लॉन्च किया है.

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की कीमत 69.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इसके रेगुलर मॉडल Panigale V4 में कंपनी ने 1103cc की क्षमता का इंजन दिया है, वहीं इसमें 998cc की क्षमता का इंजन मिलता है.

इंजन 15,500 आरपीएम पर 215 Bhp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा अक्रापोविक एग्जॉस्ट कुल आउटपुट को 234 बीएचपी तक बढ़ा देता है.

इस बाइक में जो ऑयल इस्तेमाल किया जाता है उसे ख़ास तौर पर डुकाटी कोर्स और शेल द्वारा मिलकर तैयार किया गया है.

इस बाइक को चालक चार अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स में दौड़ा सकता है, जिसमें फुल, हाई, मीडियम और लो शामिल है.