14 March 2024
BY: Aaj Tak Auto
31 मार्च को FAME-II स्कीम समाप्त होने जा रही है, इससे पहले देश में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहन देने के लिए केंद्र सरकार एक नई स्कीम लेकर आई है.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने FAMI-II स्कीम को रिप्लेस करते हुए नई इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम 2024 (EMPS 2024) का ऐलान किया है.
इस नई स्कीम के तहत इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर वाहनों की खरीदारी को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसके लिए 500 करोड़ रुपये आउटले तैयार किया गया है.
बता दें कि, ये एक लिमिटेड पीरियड स्कीम है जो कि केवल चार महीनों तक के लिए वैलिड रहेगी. इसका लाभ आम ग्राहकों को 1 अप्रैल, 2024 से 31 जुलाई, 2024 तक मिलेगा.
चार महीने की अवधि के लिए 500 करोड़ रुपये के कुल फंड के साथ, इस योजना का लक्ष्य इलेक्ट्रिक दोपहिया और तीन-पहिया वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना है.
नई EMPS 2024 को भारी उद्योग मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है, इस प्रोग्राम के तहत 493.55 करोड़ रुपये इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए बतौर सब्सिडी आवंटित किए जाएंगे.
जबकि अन्य 6.45 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सूचना, शिक्षा और कम्यूनिकेशन एक्टिविटी पर प्रोजेक्ट मैनेजमेंट एजेंसियों के लिए खर्च किया जाएगा.
इस योजना का लक्ष्य 3,33,387 यूनिट्स इलेक्ट्रिक दोपहिया और तिपहिया वाहनों की खरीदारी को प्रोत्साहत करना है.
मंत्रालय का कहना है कि, इस योजना का लाभ केवल उन्हीं वाहनों को दिया जाएगा जिनमें एडवांस टेक्नोलॉजी वाली बैटरियों का इस्तेमाल किया जाएगा.
बता दें कि, मौजूदा FAME-II स्कीम के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने अतिरिक्त 1,500 करोड़ रुपये का फंड घोषित किया था. ये स्कीम आगामी 31 मार्च तक के लिए लागू रहेगी.