भूल जाएंगे पेट्रोल गाड़ी! 307Km तक की रेंज देते हैं ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स

By: Ashwani Kumar

आज हम ऐसे ही टू-व्हीलर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जो अपने बेस्ट ड्राइविंग रेंज के लिए जाने जाते हैं: 

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप Ultraviolette ने हाल ही में बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक F77 को लॉन्च किया है.

ये बाइक कुल दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और रेकॉन में उपलब्ध है.

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट में 7.1kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है जो कि 206 किलोमीटर तक का रेंज देता है.

वहीं रेकॉन वेरिएंट में 10.5kWh की बैटरी मिलती है, जो 307 Km तक का रेंज देती है. इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटा लगता है.

पुणे बेस्ड iVOOMi Energy ने हाल ही में 'S1' इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया था. ये कुल चार अलग-अलग वेरिएंट में आती है.

जिसमें S1-240 वेरिएंट में कंपनी ने सबसे पावरफुल बैटरी पैक दिया है. इस स्कूटर में कंपनी ने 4.2 KW की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी इस्तेमाल किया है

स्पीड मोड में ये स्कूटर 190 किलोमीटर, राइडर मोड में 210 किलोमीटर और इको मोड में सबसे ज्यादा 240 किलोमीटर तक का रेंज देता है.

इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 घंटे का समय लगता है, इसके अलावा महज 2 घंटे में इसकी बैटरी 50% तक चार्ज हो जाती है.

कोमाकी रेंजर को कंपनी ने देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक के तौर पर पेश किया था.

इस बाइक में 4kW का BLDC इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है. 

इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटे का समय लगता है. 

इसमें फॉक्स एग्जॉस्ट सिस्टम, LED लाइट्स के साथ स्पीकर भी दिए गए हैं, जिसे आप आर्टिफिशियल साउंड क्रिएट करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Oben Electric की ये इलेक्ट्रिक बाइक स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन के साथ लॉन्च की गई है. 

 इसका इलेक्ट्रिक मोटर 8kW का पावर जेनरेट करता है, और ये बाइक महज 3 सेकेंड में ही 0 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. 

कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 187 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

100 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड इस बाइक को डेली यूज के लिए बेस्ट बनाती है.

इसकी बैटरी महज 2 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है और इसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है. 

इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ड्राइवर अलर्ट सिस्टम, थ्रेफ्ट प्रोटेक्शन जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

OLA के इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो में S1 Air, S1 और S1 Pro शामिल है. 

ये तीनों स्कूटर क्रमश: 101 किमी, 128 किमी और 170 किमी के ट्रू रेंज के साथ आते हैं. हालांकि इनका ARAI सर्टिफाइड रेंज ज्यादा है

Ola S1 Pro में एलईडी लाइटिंग के साथ 36 लीटर का बूट-स्पेस, 7 इंच का TFT ट्चस्क्रीन, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

इसकी टॉप स्पीड 116 किलोमीटर प्रतिघंटा है और ये महज 2.9 सेकेंड में 0 से 40 Kmph की स्पीड पकड़ सकती है. 

Ola S1 Pro में एलईडी लाइटिंग के साथ 36 लीटर का बूट-स्पेस, 7 इंच का TFT ट्चस्क्रीन, ब्लूटूथ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग, हिल होल्ड असिस्ट, हाइपर चार्जिंग और रिवर्स मोड जैसे फीचर्स इस स्कूटर को अपने सेग्मेंट में और भी बेहतर बनाते हैं.