22 Feb 2023 By: Aajtak.in

बिना DL चलाएं ये बाइक, खर्च 10 पैसे/Km! कीमत और हैरान करेगी 

Heading 3

Essel Energy GET 1

हरियाणा बेस्ड Essel Energy की मशहूर मॉडल GET 1 आपके लिए सामान्य डेली यूज के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. 

इस ई-बाइक की खास बात ये है कि इसे चलाने के लिए आपको न तो ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत है और न ही रजिस्ट्रेशन की. 

कंपनी का दावा है कि इसकी रनिंग कॉस्ट महज 10 पैसे प्रति किलोमीटर है. यानी 80 रुपये के खर्च में 800 किलोमीटर तक का सफर कर सकेंगे.

इसमें एक स्कूटर की ही तरफ बेहतर स्पेस के साथ फुटबोर्ड और स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड महज 25 किलोमीटर प्रतिघंटा है

16Ah बैटरी पैक वोल मॉडल की कीमत 43,500 रुपये और 13Ah बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 41,500 रुपये तय की गई है. 

कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. बाकी डिटेल्स विस्तार से जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here