पहले हायरिंग... फिर शोरूम की तैयारी! Tesla भारत में लॉन्च कर सकता है ये कारें

24 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी TESLA की इंडिया एंट्री की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कंपनी ने हाल ही में दिल्ली, मुंबई और पुणे जैसे शहरों में जॉब्स के लिए वैकेंसी भी निकाली है.

इसके अलावा ये भी ख़बर आ रही है कि कंपनी दिल्ली और मुंबई में अपने पहले डीलरशिप के लिए जमीन भी तलाश रही है. जो कि लगभग फाइनल होने की स्थिति में हैं. 

ऐसे में ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि टेस्ला भारत में अपनी कारों की बिक्री कैसे करेगी. रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला भारत में अपने कारों को इंपोर्ट कर यहां के बाजार में उतारेगी.

दूसरी ओर ये भी ख़बर है कि भारत सरकार आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहन पॉलिसी में कुछ बदलाव कर सकती है. ताकि इंपोर्ट ड्यूटी को कम किया जा सके.

यदि ऐसा होता है तो ये टेस्ला की इंडिया एंट्री की राह को और भी आसान बनाएगा. हालांकि टेस्ला द्वारा इंडिया में फैक्ट्री की बात को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

फॉक्स न्यूज को दिए गए अपने इंटरव्यू में डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा कि, "यदि एलन मस्क भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो ये ठीक बात है. लेकिन ये अमेरिका के लिए बहुत अनुचित होगा."

हालांकि अभी इन ख़बरों के बीच टेस्ला ने आधिकारिक तौर पर भारत में एंट्री को लेकर कोई ऐलान नहीं किया है. लेकिन यदि सबकुछ ठीक रहा तो कुछ मॉडल हैं जिन्हें यहां के बाजार में उतारा जा सकता है.

टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे सस्ती कार है. ये सेडान सिंगल चार्ज में 584 किमी की रेंज देती है और 15 मिनट चार्ज करने पर 297 किमी तक दौड़ सकती है.

कीमत: 29,990 डॉलर

Model 3

मॉडल वाई भी सिंगल चार्ज में तकरीबन 542 किमी रेंज देती है और 15 मिनट के चार्ज में 273 किमी तक दौड़ सकती है. ये कार 3.5 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

कीमत: 31,490 डॉलर

Model Y

इसके अलावा मॉडल एस और एक्स भी कंपनी के पोर्टफोलियो में शामिल हैं लेकिन इनकी कीमत काफी ज्यादा है. इसके अलावा इंपोर्ट ड्यूटी लगने के बाद ये और महंगी हो जाएंगी.

कीमत: 73,490 डॉलर 

Model S & X