रेव पार्टी मामले में मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. नोएडा पुलिस ने एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज की है.
Credit:Instagram
बेहद ही कम उम्र में यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया और फिर OTT2 के विनर बनकर एल्विश ने जो शोहरत हासिल की उसकी चर्चा हर ओर होती है. हालांकि एल्विश ने आज एक वीडियो पोस्ट कर आरोपों का खंडन किया है.
Credit: Instagram
एल्विश यादव हमेशा से सोशल मीडिया पर अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल और गाड़ियों की पोस्ट करते रहते हैं. Activa से शुरू हुआ एल्विश की गाड़ियों का कलेक्शन आज करोड़ों की लग्ज़री Porsche तक पहुंच चुका है.
Credit: Instagram
एल्विश ने Porsche की डिलीवरी मिलने पर सोशल मीडिया पर बताया था कि, किस तरह से एक्टिवा से शुरू हुआ उनकी गाड़ियों का सफर पोर्शे तक पहुंचा है. तो आइये एक नज़र डालते हैं एल्विश के कार कलेक्शन पर-
Credit: Instagram
सोशल मीडिया पर मशहूर होने से पहले एल्विश यादव के पास Honda Activa स्कूटर हुआ करता था, बाद उन्होनें अपनी पहली कार के तौर पर Maruti Wagon R खरीदी थी.
सांकेतिक तस्वीर
26 साल के एल्विश यादव की अगली कार Hyundai Verna थी, अपने सेग्मेंट में ये सेडान खूब मशहूर रही है. इस समय इसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 11 लाख रुपये है.
Credit: Instagram
एल्विश के कलेक्शन में Audi A6 भी है, जिसकी शुरुआती कीमत इस समय तकरीबन 61.60 लाख रुपये है. वो आए दिन अपनी इस लग्जरी सेडान कार में सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करते हुए देखे जाते रहे हैं.
सांकेतिक तस्वीर
एल्विश ने अगली कार के तौर पर Toyota की मशहूर एसयूवी Fortuner Legender खरीदी थी, ख़ास मसक्युलर लुक के चलते ये SUV खूब मशहूर है, इस समय इसकी शुरुआती कीमत 43.66 लाख रुपये है.
Credit: Instagram
हाल ही में एल्विश यादव ने अपने गैराज में पोर्शे की लग्जरी स्पोर्ट कार Porsche 718 Boxter को शामिल किया था. इस समय इंडियन मार्केट में इस कार की शुरुआती कीमत 1.48 करोड़ रुपये है.
Credit: Instagram