पोर्शे से फोर्ड मस्टैंग तक! इन कारों से चलते हैं देशी Youtubers, कीमत उड़ा देगी होश

20 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

वो आपका मनोरंजन करते हैं, आपको हँसाते हैं और कभी-कभी आपको इंफ्लुएंस भी करते हैं. YouTubers के रूप में ये शख्सियतें लोगों की जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुकी हैं. 

इंटरनेट की दुनिया में इन यूट्यूबर्स का ख़ासा बोलबाला है. सोशल मीडिया पर इनके मिलियंस में फॉलोवर्स है और कंटेट के माध्यम से इनकी मोटी कमाई भी होती है.

आज हम आपके लिए देश के कुछ मशहूर यूट्यूबर्स के गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें मर्सिडीज़ बेंज, पोर्शे और फोर्ड की लग्ज़री कारें शामिल हैं. तो आइये देखते हैं किन गाड़ियों से चलते हैं ये यूट्यूबर्स-

बिग बॉस OTT विनर और यूट्यूबर एल्विश यादव ने हाल ही में उन्होनें अपने गैराज में Mercedes E53 AMG को शामिल किया है, जिसकी कीमत 1.2 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Elvish Yadav

Pic Credit: Instagram/Elvish

इसके अलावा एल्विश के पास Porsche 718 Boxster जैसी सुपर लग्ज़री कार भी है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.52 करोड़ रुपये है.

Elvish Yadav

Pic Credit: Instagram/Elvish

यूट्यूब से निकलकर OTT की दुनिया में दस्तक देने वाले भुवन बाम के पास BMW X3 एसयूवी है. भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 68.50 लाख से शुरू होकर 87.50 लाख रुपये तक जाती है.

BB Ki Vines: Bhuvan Bam

अपने कॉमेडी वीडियोज के लिए मशहूर आशीष चंचलानी के पास Mercedes-Benz E200 लग्ज़री सेडान कार है. इस समय इस कार की शुरुआती कीमत 74.80 लाख रुपये है.

Ashish Chanchlani

YouTuber तन्मय सिंह जिन्हें Scout के नाम से भी जाना जाता है उनके पास फोर्ड मस्टैंग मसल कार है. हालांकि ये कार डिस्कंटीन्यू हो चुकी है और इसकी आखिरी कीमत तकरीबन 74.62 लाख रुपये थी.

Scout: Tanmay Singh

तन्मय के पास AUDI A6 सेडान कार भी मौजूद है, जिसे उन्होनें साल 2022 में खरीदा था. इस कार की शुरुआती कीमत 64.09 लाख रुपये है. 

Scout: Tanmay Singh

Credit: Insta/Tanmay

यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर गौरव तनेजा इंटरनेट की दुनिया में फ्लाइंग बीस्ट के नाम से मशहूर हैं. इनके पास BMW X4 एसयूवी है, जिसकी शुरुआती कीमत 96.20 लाख रुपये है.

Flying Beast: Gaurav Taneja

यूट्यूब पर अपने फनी और रोस्ट करने वाले वीडियोज के मशहूर कैरी मिनाटी के पास ऑडी क्यू7 एसयूवी है. इस समय इस कार की शुरुआती कीमत 86.92 लाख रुपये है.

Roast King: Carry Minati

ट्रैवल कंटेंट और वीडियो के लिए मशहूर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विकास दयाल के पास Land Cruiser LC300 एसयूवी है. इस दमदार SUV की कीमत 2.10 करोड़ रुपये से शुरू होती है.

Vikas Dayal

Pic Credit: Insta/Vikas