अधूरी प्लानिंग के साथ लंबी ट्रिप पर जाने की योजना आपके लिए भारी मुसीबत ला सकती है. कार की एक छोटी सी खराबी के चलते आप कहीं भी घंटों फंसे रह सकते हैं.
ऐसे में आपके वाहन में कुछ ऐसे टूल्स जरूर होने चाहिए, जिसकी मदद से आप अपनी गाड़ी को दुरुस्त कर सकें या नजदीकी कार को नजदीकी मैकेनिक तक ले जा सकें.
जब हम नई कार खरीदते हैं तो उसके साथ हमें एक फर्स्ट ऐड किट मिलती है. यात्रा के दौरान कभी भी ऐसी परिस्थिति आ सकती है. ऐसे में अपडेटेड फर्स्ट एड किट साथ जरूर रखें.
इमरजेंसी के स्थिति में लाइफहैमर आपके बेहद काम आ सकता है. यह कार का शीशा तोड़ने या सीट बेल्ट काटने में मददगार साबित हो सकता है. ये जीवन रक्षक साबित हो सकता है.
जब भी आपकी कार सड़क पर कहीं खराब हो जाती है तो इसकी मदद से दूसरा वाहन आपकी कार को खीचकर नजदीकी गैराज तक ले जा सकता है.
कई बार बैटरी ड्रेन होने की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. ऐसे में बिना किसी झंझट के जम्प स्टार्ट करने के लिए कार में जम्पर केबल जरूर रखें.
आपात स्थिति उत्पन्न होने पर आप टायर इन्फ्लेटर के जरिए टायर में हवा का लेवल दुरुस्त कर सकते हैं. बाकी टूल्स की जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें.