Exter के वो शानदार फीचर्स, जो Punch को छोड़ते हैं पीछे
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई आगामी 10 जुलाई को भारतीय बाजार में अपनी नई एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे सस्ती एसयूवी होगी, जो कि मौजूदा Venue के नीचे पोजिशन करेगी.
लॉन्च से पहले इस किफायती एसयूवी की तुलना मौजूदा Tata Punch से होने लगी है. हुंडई अपने Exter में कुछ ऐसे फीचर्स को शामिल कर रही है जो कि Punch में भी नहीं मिलते हैं. आगे की स्लाइड में देखें वो ख़ास फीचर्स-
हुंडई ने Exter को सिंगल-पैन सनरूफ से लैस किया है, वहीं Punch में ये फीचर नहीं मिलता है. हालांकि बीते ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स ने अपने पंच को सनरूफ के साथ प्रदर्शित जरूर किया था.
Exter फैक्ट्री-फिटेड डैश कैमरा के साथ आता है, जो कि कार के आगे और पीछे दोनों तरफ नज़र रखता है. इसे अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जा सकता है जैसे कि, ड्राइविंग (नॉर्मल), कोई घटना (सेफ्टी) या वेकेशन (टाइम-लैप्स) इत्यादि के तौर पर.
हुंडई एडवांस टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है. कंपनी Exter में वायरलेस फोन चार्जिंग की भी सुविधा देर रही है, जो कि एक टेक-सेवी के लिए काफी उपयोगी फीचर है.
Exter में 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है, इससे एसयूवी के इंटीरियर को ज्यादा से ज्यादा प्रीमियम फील देने की कोशिश की गई है. वहीं Punch में 7 इंच का सिस्टम मिलता है.
हुंडई ने Exter को फुली-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस किया है, जिसमें 4.2-इंच का मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) भी मिलता है. वहीं Punch में 4.2 इंच एमआईडी और एनालॉग स्पीडोमीटर के साथ एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है.
सेफ्टी फीचर्स के तौर पर Exter में, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं. वहीं Punch में केवल डुअल एयरबैग के साथ आता है और इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट नहीं मिलता है.
Exter के और ख़ास फीचर्स की बात करें तो इसमें पीछे की सीट पर बैठने वाले तीनों यात्रियों के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट और दूसरी पंक्ति के लिए एक एसी वेंट मिलता है.
Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा.