फर्जी E-Challan का मैसेज...

और अकाउंट हो जाएगा खाली! फ्रॉड का नया तरीका

BY: Aaj Tak Auto

साइबर क्राइम की घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही हैं. ऑनलाइन फ्रॉड करने वालों ने अब एक नया तरीका अपना लिया है, जिसके तहत वो लोगों को फर्जी चालान (Fake E-Challan) का मैसेज भेज कर अकाउंट से पैसे उड़ा ले रहे हैं. 

फर्जी चालान के नाम पर बढ़ रहे इस साइबर क्राइम के रोकथाम के लिए पुलिस भी लोगों को लगातार सजग करने में लगी है. तो आइये जानते हैं कैसे हो रहा है ये फ्रॉड और आप इससे कैसे बच सकते हैं- 

फर्जी E-Challan को पहचानना बहुत ही आसान है. ओरिजिनल चालान में में वाहन मालिक, वाहन और नियम उल्लंघन के बारे में पूरी डिटेल दी जाती है.

कैसे पहचाने फर्जी चालान: 

वहीं फेक चालान में कोई भी फर्जी चालान नंबर और एक अमाउंट के साथ पेमेंट का लिंक दिया जाता है. मैसेज में इस लिंक पर क्लिक कर पेमेंट करने को कहा जाता है. 

यदि आपको अपने द्वारा दर्ज की गई जानकारी के बाद कोई विवरण नहीं मिलता है तो जान लें कि आपको भेजा गया मैसेज एक फर्जी चालान है. जिससे आपको ट्रैप करने की कोशिश की गई है. 

भेजे गए मैसेज में जो लिंक दिया गया उसके डोमेन की जांच करें, अगर यह gov.in पर खत्म नहीं होता है तो इसका मतलब है कि यह फर्जी है.

वास्तविक चालान में वाहन की तस्वीर और नियमों के उल्लंघन डिटेल्स के बारे में विस्तान पूर्वक बताया गया होता है. इस तरह के लिंक पर बिल्कुल भी क्लिक न करें.

ऐसे लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन का डाटा लीक हो सकता है, साथ ही आप ऑनलाइन फ्रॉड के भी शिकार हो सकते हैं. 

इसके अलावा आप परिवहन विभाग के हेल्पलाइन नंबर पर भी फोन कर के अपने 'e-challan' की पुष्टी कर सकते हैं. पुलिस का कहना है कि, ट्रैफिक डिपार्टमेंट चालान के मैसेज में किसी भी तरह का पेमेंट लिंक शेयर नहीं करता है.

हाल ही में पंचकुला में पुलिस ने फेक चालान के नाम पर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ऐसे ही चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और इससे जुड़े अन्य लोगों की तलाश में है.