1 February 2025
BY: Aaj Tak Auto
फेरारी ने भारतीय बाजार में अपनी नई सुपर स्पोर्टकार 12 Cilindri को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है.
इस सुपरकार को दो वेरिएंटस में पेश किया गया है. इसके कूपे वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.5 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
वहीं ओपन-टॉप स्पाइडर वेरिएंट 9.15 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत में आता है. कंपनी ने दोनों वेरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी है.
Ferrari 12Cilindri में कंपनी ने 6.5 लीटर की क्षमता का V12 इंजन इस्तेमाल किया है. जो 830hp की पावर जेनरेट करता है. इस इंजन को 8-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
बाजार में फेरारी की इस कार का V12-पावर्ड एस्टन मार्टिन वैंक्विश से होगा, जिसे फरवरी में भारत में लॉन्च किया जाना है.
ख़ास बात ये है कि फेरारी की ये कार कूपे और कन्वर्टिबल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इससे हाई-एंड स्पोर्ट्स कार सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा और भी कड़ी हो जाएगी.
ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध मॉडल की टॉप स्पीड 340 किमी/घंटा है. ये कार महज 2.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.
इस कार की लंबाई 4733 मिमी, चौड़ाई 2176 मिमी, उंचाई 1292 मिमी और इसका वजन 1560 किग्रा है. इसमें 2700 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.