21 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
बात जब लग्ज़री और तेज रफ्तार कारों की होती है तो फेरारी का नाम आना लाजमी है. अब तक पेट्रोल से फर्राटा भरने वाली फेरारी अब इलेक्ट्रिफाइड होने वाली है.
Image Credit: Meta AI
यकीन मानिए एक मॉर्डन कार प्रसंशक के लिए फेरारी को इलेक्ट्रिक मोटर पर फर्राटा भरते देखना सबसे सुखद अनुभवों में से एक होगा.
Image Credit: Meta AI
Ferrari अगले साल तक बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को उतारने की तैयारी में है. इसी बीच इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत को लेकर एक रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया है.
Image Credit: Meta AI
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में मामले से जुड़े एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि, फेरारी की पहली इलेक्ट्रिक कार की कीमत तकरीबन 5 लाख यूरो यानी लगभग 4.46 करोड़ रुपये के आसपास होगी.
Image Credit: Meta AI
फेरारी अपने पहले इलेक्ट्रिक कार के लिए एक नए प्लांट की शुरुआत करने वाला है. इसे अगले साल तक बाजार में उतारने की योजना है.
Image Credit: Meta AI
हालांकि इस कीमत में अतिरिक्त फीचर्स के दाम शामिल नहीं किए गए हैं. जो कि आमतौर पर फेरारी की कीमत में तकरीबन 15-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी करते हैं.
Image Credit: Meta AI
फिलहाल, अभी फेरारी की आने वाली इलेक्ट्रिक के बारे में कोई तकनीकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन फेरारी के फैंस को इस कार का बेसब्री से इंतजार है.
Image Credit: Meta AI