25 Feb 2025
मध्यप्रदेश में ऑटोमोबाइल सेक्टर में निवेश बढ़ाने और वर्तमान में बन रहे वाहनों के लिए दूसरे देशों में नया बाजार तलाशने के लिए समिट स्थल पर एक्सपो लगाई गई है.
इस एक्सपो में लग्जरी कार, महंगी बाइक, आर्म्ड व्हीकल, ई-व्हीकल समेत रेलवे इंजन के पार्ट्स बनाने वाली कंपनी भी शामिल हुई हैं.
इस एक्सपो में आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है करीब 8 करोड़ रुपए कीमत की रोसा कोरसा कलर्ड फेरारी 488 GTB.
इटली की फेरारी के वैसे तो पूरी दुनिया में दीवाने हैं, लेकिन भारत में भी इतनी महंगी लग्जरी गाड़ी की दीवानगी कम नहीं. फिलहाल देश के 4 महानगरों समेत कुछ ही स्थानों पर इसके सेंटर मौजूद हैं.
मध्यप्रदेश में भोपाल के सुपरकार्स क्लब के मेंबर्स अब अपने शहर में भी फेरारी का सेंटर लाना चाहते हैं और इसीलिए फेरारी समेत कई लग्जरी कार एग्जीबिशन में लाई गई हैं.
लेम्बोर्गिनी, पोर्शे 987 बाक्सटर, ऑडी आरएस-5, बीएमडब्ल्यू M 3-40आई जैसी कारों को लेकर GIS में जबरदस्त क्रेज देखने मिल रहा है.
एक्सपो में सूजुकी कंपनी की फेमस हायाबुसा बाइक का भी क्रेज देखने को मिल रहा है. यहां 22 लाख और 25 लाख रुपए की दो बाइक समेत कई नई बाइक्स एग्जीबिशन में रखी गई हैं.
बाइक राइडिंग के दीवानों के लिए यहां 6 लाख से लेकर अलग-अलग रेंज की बाइक मौजूद हैं.
इस एक्सपो में मैनिट भोपाल के 25 छात्रों द्वारा बनाए गए अनोखे व्हीकल को भी प्रदर्शित किया गया है. इस व्हीकल को गैसोलीन और हाइड्रोजन से भी चलाया जा सकता है.
ये व्हीकल बालूरेत, कीचड़, और उबड़-खाबड़ रास्तों पर आराम से चल सकता है जिससे ये स्पोर्ट्स, कृषि, और ग्रामीण इलाकों के लिए उपयोगी साबित हो सकता है.