यदि आप उन लोगों में से हैं जिन्हें सब्र करना आता है और ख़ास कर तब जब आप अपनी ड्रीम कार खरीदने का प्लान करें और उसे बुक करने के बाद तकरीबन दो साल से ज्यादा तक इंतज़ार कर सकें.
तभी आप इटली की मशहूर स्पोर्ट्स कार ब्रांड फेरारी की खरीदारी कर सकते हैं. क्योंकि फेरारी का कहना है कि, यदि आप इस समय कार बुक करते हैं तो इसकी डिलीवरी आपको साल 2026 में मिलेगी.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, फेरारी के सीईओ बेनेडेटो विग्ना ने बताया कि, 'फेरारी की कारों की डिमांड बढ़ी है, साल 2025 तक के लिए सभी पर्याप्त ऑर्डर मिल चुके हैं.'
यदि इस समय फेरारी के किसी कार की बुकिंग की जाती है तो साल 2026 से पहले उसकी डिलीवरी संभव नहीं है. यानी कि फेरारी की ऑर्डर-बुक फुल हो चुकी है. हालांकि यह अलग-अलग मार्केट पर निर्भर करता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक 2023 की तीसरी तिमाही में फेरारी के इतिहास में पहली बार हाइब्रिड कारों ने पारंपरिक फ्यूल (ICE) इंजन वाली कारों को पछाड़ दिया. जुलाई और सितंबर के बीच, डिलीवर की गई 3,459 कारों में से 51.3% हाइब्रिड कारें थीं.
ग्लोबल मार्केट में कंपनी के लाइनअप में तकरीबन 7 मॉडल ऐसे हैं जो कि ICE इंजन के साथ आते हैं और हाइब्रिड पावरट्रेन वाली कारों की संख्या महज 4 है. कंपनी 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करेगी.
फेरारी ने तेजी से अपना गेम प्लान चेंज किया है, कंपनी का अनुमान है कि 2030 तक उसकी वार्षिक बिक्री में 40 प्रतिशत हाइब्रिड, 40 प्रतिशत इलेक्ट्रिक, और शेष 20 प्रतिशत ICE कारों की हिस्सेदारी होगी.
फेरारी की पोर्टोफिनो एम और एसएफ90 स्ट्रैडेल और स्पाइडर, साथ ही 296 जीटीबी और 812 कॉम्पिटिज़ियोन ये कुछ ऐसे मॉडल हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है.
फेरारी की पोर्टोफिनो एम और एसएफ90 स्ट्रैडेल और स्पाइडर, साथ ही 296 जीटीबी और 812 कॉम्पिटिज़ियोन ये कुछ ऐसे मॉडल हैं जिनकी डिमांड सबसे ज्यादा है.
भारतीय बाजार में फेरारी की सबसे सस्ती कार Ferrari Roma है, जिसकी कीमत 3.76 करोड़ रुपये है, वहीं Ferrari SF90 Stradale सबसे महंगी है जिसकी कीमत 7.50 करोड़ रुपये से शुरू होती है.
फेरारी की सबसे फास्टेस्ट कार FXX Evo है जो कि ग्लोबल पोर्टफोलियो में शामिल है. ये कार महज 2.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ती है. इसकी टॉप-स्पीड 400 किमी/घंटा है.