25 October 2024
BY: AAj Tak auto
उम्र के जिस पड़ाव पर बच्चे संभल कर चलना या दौड़ना सीख रहे होते हैं. यदि उस उम्र में कोई बच्चा 300 किमी/घंटा की रफ्तार से कार दौड़ाए तो जाहिर है कि हर किसी को हैरानी होगी.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
लेकिन तुर्की के मोटरसाइकिल रेसर केनान सोफुओग्लू के बेटे ज़ैन सोफुओग्लू (Zayn Sofuoglu) के लिए ये मानों ये बेहद ही मामूली बात है.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
सिर पर मजबूत हेलमेट लगाए, रेसिंग बॉडी सूट पहने और रेसिंग ग्लव्स से सजे ज़ैन सोफुओग्लू के नन्हें हाथ जब स्टीयरिंग व्हील थामते हैं तो देखते ही बनता है.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
अपने उम्र के बच्चों से कोसो आगे दौड़ रहे ज़ैन सोफुओग्लू ने उस वक्त लोगों को हैरत में डाल दिया जब उन्होनें लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो को एयरपोर्ट रनवे पर 194 मील (312 किमी/घंटे) की रफ्तार से दौड़ाया.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
पैसेंजर सीट पर बैठे अपने पिता के साथ सोफुओग्लू ने चौकस निगाहों से जब 1001-हॉर्सपावर की हाइब्रिड सुपरकार को इस रफ्तार से दौड़ाया तो सब हैरान हो गए.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
ज़ैन के इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वह हाई-स्पीड वाहनों की ड्राइविंग के लिए कोई नए प्लेयर नहीं है.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
महज 3 साल की उम्र में फेरारी SF90 में ड्रिफ्टिंग से लेकर टेस्ला मॉडल एस प्लेड में स्पिनिंग करते हुए उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए हैं.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
जै़न ने जिस Lamborghini Revuelto को इस रफ्तार से दौड़ाया है उसमें 6.5-लीटर V12 इंजन लगा है, जो तीन इलेक्ट्रिक मोटरों से जुड़ा है. इस कार की टॉप स्पीड 349 किमी/घंटा है.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
इस छोटे से बच्चे को रफ्तार से जंग करते देख बहुतायत लोग उसकी सेफ्टी पर सवाल खड़ा करते हैं. लेकिन बता दें कि जै़न को एक्स्पर्ट की ख़ास निगरानी में ड्राइविंग कराई जाती है.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
महज 5 साल की उम्र में ज़ैन ने पहले ही ऐसी उपलब्धियाँ हासिल कर ली हैं, जिनके बारे में कई रेसर केवल सपने देखते हैं.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
सोशल मीडिया पर इस बच्चे को देखने वाले लोग कई तरह की प्रतिक्रया देते हैं. कुछ लोग जै़न को भविष्य का रेसिंग चैंपियन तक कहते हैं.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
पिता की तरह ज़ैन सोफुओग्लू को बाइक रेसिंग का भी शौक है. जै़न के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के अनुसार उनका जन्म 11 अप्रैल 2019 को हुआ था.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG
नोट: हमारा उद्देश्य बच्चों द्वारा इस तरह की ड्राइविंग को प्रोत्साहित करना बिल्कुल नहीं है. ज़ैन सोफुओग्लू को एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में सभी सुरक्षा इंतजामों के साथ ड्राइविंग कराई जाती है.
Credit: Zayn Sofuoglu/IG