21 February 2024
BY: Aaj Tak Auto
ऑफरोडिंग और लाइफ-स्टाइल एसयूवी के तौर पर जो मुकाम Mahindra THAR का है, वो किसी और का नहीं है. कंपनी जल्द ही इसके 5-डोर मॉडल को भी लॉन्च करने वाली है.
लेकिन इसी बीच एक और एसयूवी है जो कि 5-डोर वर्जन में महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है, इस आने वाली SUV की टेस्टिंग भी चल रही है.
हम बात कर रहे हैं, Force Gurkha की, फिलहाल ये एसयूवी भी केवल 3-डोर वर्जन में ही आती है इसके 5-डोर वर्जन का भी लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.
सही मायनों में Mahindra THAR का कोई सीधा प्रतिद्वंदी है तो वो है फोर्स गुरखा. शानदार ऑफरोडिंग कैपिबिलिटी, वॉटर वेडिंग और मसक्यूलर लुक इत्यादि इसे ख़ास बनाते हैं.
हाल ही में फोर्स गुरखा के 5-डोर वर्जन को लद्दाख में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे इसी साल बाजार में लॉन्च करेगी.
इसके पहले भी Force Gurkha को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि, बाजार में पहले Thar 5 Door आती है या फिर गुरखा का नया अवतार.
जिस टेस्टिंग मॉडल को स्पॉट किया गया है उसमें 18 इंच के व्हील दिए गए हैं, देखने में यह काफी हद तक मर्सिडीज़ बेन्ज़ जी-क्लॉस या जी-वैगन की याद दिलाता है, ख़ास कर 5-डोर वर्जन में.
कंपनी इस SUV में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव करेगी, संभवत: इसे मौजूदा मर्सिडीज़ बेन्ज़ से सोर्स किया गए FM CR 2.6 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ ही पेश किया जाए.