सामने आया Gurkha 5-डोर का इंटीरियर, धांसू फीचर्स से THAR को देगा टक्कर

18 April 2024

BY: Aaj Tak Auto

जल्द ही इंडियन मार्केट में दो दिग्गज ऑफरोडिंग एसयूवी के बीच 5-डोर की जंग देखने को मिलेगी. एक तरफ लोगों को Thar के 5-डोर मॉडल का इंतज़ार है दूसरी ओर Gurkha पहले से ही तैयार है. 

जी हां, Force Gurkha बिल्कुल नए अंदाज में फाइव डोर मॉडल के बाजार में दस्तक देने जा हा है. बीते दिनों हमने इसके एक्सटीरियर की कुछ टीजर इमेज से रूबरू कराया था. 

अब कंपनी ने नई Force Gurkha के इंटीरियर का एक टीज़र वीडियो शेयर किया है. टीजर को देखकर पता चलता है कि फोर्स गुरखा कमाल के फीचर्स के साथ आने वाली है.

सबसे पहले तो बता दें कि, नई Force Gurkha को कंपनी 5-डोर और 3-डोर दोनों ले-आउट में पेश करेगी. इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है.

Gurkha के पिछले 3-डोर मॉडल को अप्रैल 2023 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. अब इसे बिल्कुल नए अवतार में पेश किया जाएगा.

इसके थ्री-डोर मॉडल को कंपनी चार सीटों के साथ पेश करेगी, लेकिन 5-डोर मॉडल में मल्टीपल सीटिंग अरेंजमेंट्स देखने को मिलेंगे. जैसे दो पंक्तियों में 5 सीटर और तीन पंक्तियों में 6 सीटर.

Force Gurkha का केबिन पहले से और भी ज्यादा टेक्निकली एडवांस होगा. इसमें बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, नेविगेशन फंक्शन, डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

इसका सेंट्रल कंसोल पूरी तरह से बदल गया है. इसमें पारंपरिक 4X4 गियर रॉड की जगह पर ज्यादा स्लीक नॉब दिया गया है. इसके अलावा टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलेंगे.

नए Gurkha में ट्रैक्शन कंट्रोल, मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.

इसके अलावा टू-स्लॉट फ्रंट ग्रिल दिया जा रहा है जिस पर बड़े अक्षरों में G.U.R.K.H.A लिखा होगा. संभव है कि ये दोनों वेरिएंट्स में दिए जाएं.

इस एसयूवी में कंपनी मर्सिडीज बेंज से सोर्स किया गया 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा.