13 April 2024
BY: Aaj Tak Auto
लुक, डिज़ाइन और ऑफरोडिंग स्किल्स के मामले में Mahindra Thar के सबसे क्लोजेस्ट कॉम्पटीटर के तौर पर यदि कोई एसयूवी जानी जाती है तो वो है Force Gurkha.
Mahindra 5 Door का इंतजार तो लोग लंबे समय से कर रहे हैं, जिसे इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.
लेकिन इससे पहले फोर्स मोटर्स अपनी मशहूर एसयूवी Gurkha को नए 5-डोर अवतार में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.
कंपनी ने सोशल मीडिया पर अपने नए Force Gurkha का एक टीजर वीडियो जारी किया है. महज 26 सेकंड के इस वीडियो में आने वाली SUV के कई एस्पेक्ट्स देखने को मिलते हैं.
सबसे पहले तो बता दें कि, नई Force Gurkha को कंपनी 5-डोर और 3-डोर दोनों ले-आउट में पेश करेगी. इसे आने वाले कुछ हफ्तों में लॉन्च किया जा सकता है.
Gurkha के पिछले 3-डोर मॉडल को अप्रैल 2023 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था. अब इसे बिल्कुल नए अवतार में पेश किया जाएगा.
फाइव डोर मॉडल की बात करें तो इसमें स्क्वॉयर हेडलैंप मिलेगा वहीं थ्री-डोर मॉडल में आपको सर्कूलर हेडलैंप देखने को मिलेगा.
इसके अलावा टू-स्लॉट फ्रंट ग्रिल दिया जा रहा है जिस पर बड़े अक्षरों में G.U.R.K.H.A लिखा होगा. संभव है कि ये दोनों वेरिएंट्स में दिए जाएं.
थ्री-डोर और फाइव डोर में सबसे बड़ा बदलाव इनके साइज को लेकर देखने को मिलेगा. थ्री-डोर के मुकाबले 5-डोर मॉडल तकरीबन 425 मिमी ज्यादा लंबा होगा.
Force Gurkha के 5-डोर मॉडल में 2,825 मिमी का व्हीलबेस दिया जा रहा है. जाहिर है कि इसका सबसे बड़ा लाभ SUV के भीतर केबिन स्पेस के तौर पर मिलेगा.
टीजर में नया अलॉय व्हील भी दिखाया गया है, संभव है कि ये 16 इंच के व्हील्स होंगे. इसके अलावा कुछ एक्सेसरीज भी दिखाए गए हैं.
आने वाले मॉडल में एक्सेसरीज के तौर पर रियर लैडर (पीछे की सीढ़ी), रूफ रैक और एक जेरी कैन होल्डर भी दिया जाएगा. जिसके लिए ग्राहकों को अलग से पैसे चुकाने होंगे.
इंटीरियर में 5-डोर मॉडल में अलग-अलग सीटिंग अरेंजमेंट्स दिए जा सकते हैं. इसमें 5-सीटर 6-सीटर और थ्री-रो वर्जन में 7-सीटर का भी विकल्प मिल सकता है.
फोर व्हील ड्राइव (4WD) सिस्टम से लैस इस एसयूवी में कंपनी मर्सिडीज बेंज से सोर्स किया गया 2.6 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा.