क्या Fortuner का बिगड़ेगा गेम? धांसू अवतार में दो दिग्गजों की हो रही है वापसी

27 February 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में फुल-साइज स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में जो मुकाम Toyoto Fortuner को हासिल है वो दूसरों के लिए काफी मुश्किल है. 

हाई डिमांड और जबरदस्त बिक्री के चलते टोयोटा फॉर्च्यूनर सेग्मेंट की सरताज बनी हुई है, लेकिन बहुत जल्द ही Fortuner की बादशाहत को चुनौती मिलने वाली है. 

क्योंकि जल्द ही इंडियन मार्केट में टोयोटा फॉर्च्यूनर की दो सबसे बड़े प्रतिद्वंदियों के वापसी की तैयारी हो रही है. 

एक समय में टोयोटा फॉर्च्यूनर ने जिन गाड़ियों को मार्केट से बाहर करने में अहम भूमिका निभाई थी, वो एक बार फिर से कमबैक कर रहे हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Ford Endevour बिल्कुल नए अवतार में एक बार फिर से भारतीय बाजार में एंट्री कर सकती है. 

हाल ही में फोर्ड ने अपने चेन्नई स्थित प्लांट को बेचने की योजना से यू-टर्न लिया है. दूसरी ओर कंपनी ने Ford Endevaour का ट्रेडमार्क फिर से रजिस्टर करवाया है. 

भले ही फोर्ड ने भारत से कारोबार समेट लिया हो, लेकिन कंपनी के ये नए एक्शन इस तरफ इशारा कर रहे हैं कि फोर्ड ने वापसी का रास्ता बंद नहीं किया है. 

दूसरी ओर Pajero जैसी एसयूवी से लोगों के दिलों पर राज करने वाली Mitshubishi एक बार फिर वापसी कर रही है. 

भारत में दोबारा कारोबार शुरू करने के लिए मित्सुबिशी ने टीवीएस मोबिलिटी के साथ हाथ मिलाया है. कंपनी TVS के साथ मिलकर देश भर में अपना डीलरशिप नेटवर्क शुरू करेगी.

रॉयटर्स के मुताबिक, जापानी कार कंपनी मित्सुबिशी ने टीवीएस मोबिलिटी में 32 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर ली है. 

Ford और Mitsubishi की वापसी की ख़बरों ने एक बार फिर से फुल साइज एसयूवी सेग्मेंट में नए दिग्गजों के दोबारा एंट्री की चर्चा को हवा दिया है.

बता दें कि, भले ही फोर्ड ने इंडिया में कारोबार बंद किया हो, लेकिन कंपनी नेपाल में Ford Everest के नाम से एंडेवर की बिक्री करती है.

बिक्री की बात करें तो मौजूदा समय में हर महीने टोयोटा फॉर्च्यूनर के तकरीबन 3,200 यूनिट्स की बिक्री है. इसकी कीमत 33.43 लाख से शुरू होकर 51.44 लाख तक जाती है.