Toyota को तगड़ी टक्कर! एंडेवर के साथ FORD ला रहा है 10 गियर वाला RANGER?

8 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

जापानी कार कंपनी टोयोटा के सबसे बड़े दुश्मन की वापसी हो रही है. फोर्ड जल्द ही भारतीय बाजार में नए एसयूवी मॉडलों के साथ वापसी कर सकता है. 

कुछ दिनों पहले ख़बर आई थी कि, कंपनी अपनी नई Ford Endevour के साथ रीएंट्री का प्लान बना रही है. 

इस दौरान नई फोर्ड एंडेवर को टेस्टिंग के दौरान चेन्नई की सड़कों पर देखा गया था. लेकिन माना जा रहा है कि, फोर्ड अपने प्रतिद्वंदी टोयोटा को हर सेग्मेंट में टक्कर देने की सोच रहा है.

अब फोर्ड की एसयूवी स्टाइल पिक-अप Ford Ranger को चेन्नई की सड़कों पर एक फ्लैट बेड ट्रक पर स्पॉट किया गया है. 

यदि कंपनी फोर्ड रेंजर को भी बाजार में उतारने की योजना बनाती है तो ये ससेग्मेंट में Toyota Hilux पिक-अप को टक्कर देगी. 

इस हिसाब से एंडेवर से फॉर्च्यूनर को और रेंजर से हाईलक्स को कड़ी प्रतिद्वंदिता मिलेगी. 

Ford Ranger की बात करें तो ओवरसीज मार्केट में ये पिक-अप पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ आता है.

इसमें 3.0 लीटर V6 पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 288Hp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा 2.0-लीटर डीजल इंजन और 2.3 टर्बो पेट्रोल का भी ऑप्शन दिया गया है.

ये इंजन 5-स्पीड, 6-स्पीड और 10-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जोड़े गए हैं. हालांकि इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है कि इंडियन मार्केट में किस इंजन को पेश किया जाएगा.

फोर्ड रेंजर के करेंट जेनरेशन मॉडल को साल 2021 में पेश किया गया था. इसमें अपडेटेड फ्रंट ग्रिल मिलता है, जिसके दोनों ओर इंटिग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं.

पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट्स और टेलगेट पर 'रेंजर' नेमप्लेट मिलता है. ये पिक-अप अपने ख़ास ऑफरोडिंग क्षमताओं के चलते दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध है.