दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Erik Buell ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड FUELL के अन्तर्गत दो इलेक्ट्रिक साइकिलों को लॉन्च किया है.
कंपनी ने इन दोनों मॉडलों को क्रमश: Flluid-2 और Flluid-3 नाम दिया है.
दमदार बैटरी पैक और मोटर से सजी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिलें हैं.
इतना ही नहीं, कंपनी इन E-Bikes कारों के जगह पर एक रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देख रही है.
एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम पर बेस्ड इस ई-बाइक 7-स्पीड गियर दिया गया है. इसमें फ्रंट में हेडलाइट के साथ ही हैंडलबार पर 2.3 इंच की एक स्क्रीन दी गई है.
इस स्क्रीन में स्पीड, दूरी, बैटरी स्टेटस, असिस्टेंस मोड, गियर पोजिशन, ब्लूटूथ और लॉक इत्यादि के बारे में जानकारी मिलती है.
इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट लॉक/अनलॉक, एंटी थेफ्ट वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक कीजिए.