BY: Ashwani Kumar
G20 समिट की शुरुआत हो चुकी है, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश PM ऋषि सुनक समेत दुनिया भर के तमामल दिग्गज नेता भारत आ रहे हैं.
बीते कल हमने आपको जो बाइडेन की ऑफिशियल कार 'The Beast' के बारे में बताया था, आज हम आपको देश के अन्य टॉप लीडर्स के सवारी के बारे में बताएंगे.
सबसे पहले शुरुआत करते हैं जो बाइडेन से, बाइडेन की 'द बीस्ट' एक बख्तरबंद लिमोजिन कार है जो मूल रूप से GM Cadillac है. 18 फिट लंबी हथियारों से लैस इस कार पर बम धमाकों का भी असर नहीं होता है.
अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक कार के नंबर प्लेट पर '46' नंबर दर्ज है, जो इस बात की पुष्टी करता है कि ये युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के छिवालिसवें (46वें) राष्ट्रपति हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन G20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उनकी ऑफिशियल कार Aurus Senat है, जिसकी लंबाई 17 फिट है. इसे रशियन कंपनी NAMI ने तैयार किया है.
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस G20 सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. Hongqi N501 उनकी ऑफिशियल कार है, इस कार के नाम का मतलब है "लाल झंडा", जो कम्युनिस्ट पार्टी का पारंपरिक प्रतीक है.
जापान के प्रधानमंत्री की ऑफिशियल कार Toyota Century है, जिसे ख़ास तौर पर बनाया गया है. साल 2020 से पहले Lexux LS ऑफिशियल कार हुआ करती थी.
इटली की प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी G20 सम्मेलन में हिस्सा लेने आ चुकी हैं. उनकी ऑफिशियल कार Maserati है.
ब्रिटेन के 57वें प्रधान मंत्री ऋषि सुनक का कार कलेक्शन काफी लंबा है. लेकिन Range Rover Sentinel इनकी आधिकारिक कार है, जिसमें वो सफर करते हुए देखे जाते हैं.
Bentley ब्रिटिश रॉयल फैमिली की ऑफिशियल कार है, बेंटले ने 2002 में उनकी स्वर्ण जयंती के अवसर पर दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को उपहार के रूप में बेंटले स्टेट लिमोसिन दिया था.
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन मर्सिडीज-मेबैक एस600 पुलमैन गार्ड लिमोजिन का इस्तेमाल करते हैं जो 21 फीट लंबी है और 15 किलोग्राम टीएनटी विस्फोट का सामना कर सकती है.
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक कार भी Mercedes Maybach S-650 है, बताया जाता है कि इसकी कीमत तकरीबन 12.5 करोड़ रुपये है. ये भी एक बख्तरबंद कार है, जिस पर बम धमाके भी बेअसर हैं.