आ रही है 3 पहियों वाली 'क्यूट' इलेक्ट्रिक कार! सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 200KM

28 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में भी इलेक्ट्रिक कारों का जोर देखने को मिला है.

पुणे बेस्ड एक इलेक्ट्रिक कार कंपनी Gensol EV की तीन पहियों वाली इलेक्ट्रिक कार ‘ezio’ को पेश किया है.

बता दें कि, Gensol EV अपने दो इलेक्ट्रिक वाहन Ezio (इलेक्ट्रिक कार) और Ezibot (कार्गो वाहन) के साथ घरेलू बाजार में उतरने की तैयारी में है.

Ezibot को एक कार्गो व्हीकल के तौर पर तैयार किया गया है. जिसका इस्तेमाल B2B बिजनेस के लिए किया जाएगा. 

कंपनी का कहना है कि, Ezio को इस साल के दूसरी छमाही (जुलाई से दिसंबर) में पेश किए जाने की योजना है. इसे पहले बेंगलुरु और फिर बाद में दिल्ली जैसे शहरों में लॉन्च किया जाएगा.

जेनसोल ईवी का कहना है कि इन वाहनों को एक्स्ट्रीम वेदर में टेस्ट किया गया है. इन्हें जैसलमेर की भीषण गर्मी से लेकर मानसूनी मौसम में वेस्टर्न घाट पर भी दौड़ाया गया है.

Ezio तीन पहियों वाली (दो आगे और एक पीछे) इलेक्ट्रिक कार है. इसकी लंबाई 3035 मिमी, चौड़ाई 1550 मिमी, उंचाई 1675 मिमी और इसमें 2050 मिमी का व्हीलबेस मिलता है.

कंपनी का दावा है कि इस कार में 250 लीटर का बूट-स्पेस भी दिया गया है. इस कार में कुल दो लोगों के बैठने की व्यवस्था है. 

Gensol Ezio में कंपनी ने 14.5KW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है. जिसे 16.7 kWh की क्षमता के लिथियम आयरन फॉस्फेट बैटरी से जोड़ा गया है. 

इस कार की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये कार 200 किमी से ज्यादा ड्राइविंग रेंज देती है. इस कार में एक मोनोरूफ भी दिया गया है जो केबिन को और भी खूबसूरत बनाता है.

कंपनी के कहना है कि फास्ट चार्जिंग से इस कार की बैटरी को महज 2 घंटे में चार्ज किया जा सकता है. जबकि स्लो चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 5 से 6 घंटे का समय लगेगा.

कार के केबिन की बात करें तो इसमें केवल आगे की तरफ दो सीटें दी गई हैं. हालांकि साइज के हिसाब से केबिन को स्पेसिएस बनाने की पूरी कोशिश की गई है.

इसमें मॉर्डन डैशबोर्ड, ग्लॉव बॉक्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ इंफोटेंमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्टीयरिंग व्हील पर माउंटेड कंट्रोल बटन, एडजेस्टेबल हेडलैंप और 16 इंच का स्पीकर दिया जा रहा है.

कार्गो व्हीकल Ezibot में भी 16.7 kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है. जो 200 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी भी महज 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है.