ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में हाल ही में चार ऐसी कारों की सेफ्टी का जायजा लिया गया जो कि इंडियन मार्केट में बेची जाती हैं.
मारुति सुजुकी की दो कारें ऑल्टो के10 और वैगनआर को इस परीक्षण के दौरान क्रमश: दो और एक स्टार मिले हैं.
वहीं जर्मन कंपनी Volkswagen की Virtus और Skoda की Slavia सेफ्टी के मामले में अव्वल साबित हुई हैं.
और इन दोनों कारों को क्रैश टेस्ट के बाद 5-स्टार रेटिंग मिली है. इन सेडान कारों में व्यस्क और बच्चों दोनों को बेहतर सुरक्षा मिलती है.
बता दें कि स्लाविया और वर्टस दोनों ही पहली मिड-साइज सेडान कारें हैं जिन्हें ग्लोबल NCAP के नए प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार रेटिंग मिली है.
इन कारों का जो वेरिएंट टेस्ट किया गया है उसमें डुअल एयरबैग, सीट-बेल्ट प्रीटेंशनर, सीट-बेल्ट रिमाइंडर जैसे सेफ़्टी इक्यूपमेंट बतौर स्टैंडर्ड थे.
इन कारों में इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल और पैडेस्ट्रियन प्रोटेक्शन तकनीक को भी शामिल किया गया था. पूरी डिटेल्स नीचे क्लिक करके पढ़िए.