शहर, पहाड़...जंगल, नहीं थमेगा सफर! आ रही है इलेक्ट्रिक स्कूटरों की SUV

21 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

ताइवान की इलेक्ट्रिक वाहन (EV) निर्माता कंपनी गोगोरो (Gogoro) अगले दिसंबर महीने में भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर Gogoro Crossover को पेश करने की तैयारी कर रही है.

कार एंड बाइक की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित अपने प्लांट में इस स्कूटर का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है. कुछ चुनिंदा यूनिट्स को शुरुआती तौर पर B2B बिजनेस ब्रांड्स को डिलीवरी किया गया है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटरों की SUV है, यानी कि अपने पावर और परफॉर्मेंस से ये स्कूटर तकरीबन हर तरह के रोड कंडिशन में दौड़ने में सक्षम है.

इसके निर्माण में स्थानीय कंपोनेंट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके. इसके अलावा ये मॉडल FAMEII सब्सिडी के लिए भी पात्र होगी. 

रिपोर्ट के अनुसार Gogoro Crossover की डिलीवरी साल 2024 के शुरुआत में हो सकती है. लुक और डिजाइन में ये बाजार में मौजूद स्कूटरों से बिल्कुल अलग है. 

क्रॉसओवर गोगोरो का अब तक का सबसे बड़ा स्कूटर है, जिसका व्हीलबेस 1,400 मिमी से अधिक है. स्कूटर में एक लम्बी LED हेडलाइट के साथ फ्रंट में करियर भी दिया गया है, जिस पर सामाना ढोया जा सकता है.

यह स्कूटर एक टेलीस्कोपिक फोर्क और डुअल रियर शॉक्स सस्पेंशन से लैस है और इसमें 12 इंच के व्हील्स दिए गए हैं. ख़ास बात ये है कि इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं. 

स्कूटर का कर्ब वेट 126 किलोग्राम (बैटरी सहित) है, जबकि ग्राउंड क्लीयरेंस 142 मिमी है, जो कि इसे खराब रास्तों पर भी आसानी से दौड़ने में मदद करता है. 

ड्राइवर के लिए बैकरेस्ट बनाने और बड़े कार्गो के लिए जगह बनाने के लिए यात्री सीट को मोड़ा जा सकता है. इसके अलावा आप इसे हटा भी सकते हैं. क्रॉसओवर में दो बैटरी पैक मिलेगा जो कि अलग-अलग कम्पार्टमेंट में लगे होंगे.

इससे अंडरसीट स्टोरेज से कोई समझौता नहीं करना होगा. प्रत्येक बैटरी का वजन 10 किलोग्राम से अधिक होगा और यह लगभग 1.6kWh की पावर जेनरेट करेगा. 

हालांकि अभी इसके ड्राइविंग रेंज के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि ये तकरीबन 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी.