1.19 लाख कीमत... 130Km रेंज! लॉन्च हुई रिमोट वाली इलेक्ट्रिक बाइक

27 June 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आए दिन नए मॉडल इस सेग्मेंट में अपने वाहनों को पेश करने में लगे हैं. 

अब गुरुग्राम बेस्ड स्टार्टअप जीटी फोर्स ने घरेलू बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार GT Texa को लॉन्च किया है. लुक और डिज़ाइन में ये एक कम्यूटर मोटरसाइकिल जैसी है. 

आकर्षक लुक और दमदार बैटरी से लैस इस इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुआती कीमत 1,19,555 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

इस बाइक में कंपनी ने 3.5kWh की क्षमता का लिथियम-ऑयन बैटरी पैक दिया है. जो सिंगल चार्ज में 130 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है. 

कंपनी का कहना है कि, इस बाइक की भार वहन क्षमता 180 किग्रा है और इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लगता है.

BLDC मोटर से लैस इस इलेक्ट्र्रिक बाइक की टॉप-स्पीड 80 किमी/घंटा है. इसके साथ एक माइक्रो चार्जर भी दिया जा रहा है जो ऑटो कट फेसिलिटी के साथ आता है.

इसके फ्रंट में 18 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच का व्हील दिया गया है. इस बाइक में पारंपरिक टेलेस्कोपिक फॉर्क और डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन का कॉम्बो मिलता है.

फीचर्स के तौर पर इसमें 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, रिमोट स्टार्ट/स्टॉप, सेंट्रल लॉकिंग, LED हेडलाइट और तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं. 

बता दें कि, जीटी फोर्स द्वार घरेलू बाजार में लॉन्च की जाने वाली ये पहली इलेक्ट्रिक बाइक है. इससे पहले कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर चुकी है.