20 May 2024
BY: AaJ Tak Auto
भारत में जुगाड़ की कोई कमी नहीं है. लोग अपने हुनर और दिमाग से कम खर्च में भी महंगे शौक पूरे कर लेते हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात में भी देखने को मिला है.
Credit: tannadhaval
जहां एक कार लवर ने अपने दिमाग और मेहनत से 16 साल पुरानी Honda Civic सेडान कार को मॉडिफाई कर करोड़ों की Lamborghini Terzo कार बना दिया.
Credit: tannadhaval
अहमदाबाद, गुजरात के रहने वाले तन्ना धवल एक यूट्यूबर हैं और उन्हें कार-बाइक्स का खूब शौक है. तन्ना ने अपनी इस कार का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
Credit: tannadhaval
तन्ना धवल बताते हैं कि, Lamborghini Terzo की तरह दिखने वाली ये कार असल में 2008 मॉडल Honda Civic है. इस कार मॉडिफिकेशन के दौरान कई बारीकियों पर काम किया गया है.
Credit: tannadhaval
इस कार को तैयार करने में तकरीबन एक साल का समय लगा है. इसमें Civic के इंजन अलावा अन्य बॉडी पार्ट्स और एक्सेसरीज को भी शामिल किया गया है.
Credit: tannadhaval
धवल के सामने सबसे बड़ी चुनौती लेम्बोर्गिनी जैसे पहियों को तैयार करना था. हालांकि वो किसी तरह इसका रेप्लिका बनाने में कामयाब रहें.
Credit: tannadhaval
इस कार के कम्पलीट मॉडिफिकेशन में 12.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं. जिसमें चेचिस और मेटल वर्क पर तकरीबन 1 लाख और लेबर चार्ज पर 3 लाख रुपये खर्च किए गए हैं.
Credit: tannadhaval/YT
बता दें कि, Lamborghini Terzo एक इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार है और इस कार के कुछ लिमिटेड यूनिट्स ही बनाए गए थें..