आ गई Harley की सस्ती मेड-इन-इंडिया बाइक, कीमत होगी बस इतनी

BY: Aaj Tak Auto

Harley-Davidson की फैंस दुनिया भर में हैं, और भारतीय बाजार में भी लंबे समय से ब्रांड के किफायती मॉडल का इंतज़ार हो रहा था. 

हार्ले ने हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर बनाई गई अपनी बहुप्रतीक्षित मोटरसाइकिल से आखिरकार पर्दा उठा दिया है. 

इस बाइक को कंपनी ने Harley-Davidson X440 नाम दिया गया, इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक हैवी मॉडल XR 1200 से प्रेरित है. 

बाजार में आने के बाद यह बाइक मुख्य रूप से एंट्री-लेवल मिडिलवेट क्रूजर/रोडस्टर्स बनाने बनाने वाले Royal Enfield और Jawa जैसे ब्रांड्स को टक्कर देगी. 

ये हार्ले-डेविडसन की पहली ऐसी बाइक है जो कि पूरी तरह से भारत में बनी है. इसके अलावा ये हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार पहला मॉडल है. 

एर्गोनॉमिक्स की बात करें तो यह बिना किसी फॉरवर्ड-सेट फुटपेग या स्वेप्ट बैक हैंडलबार के साथ पेश किया गया है, जैसा आप एक क्रूजर पर देखते हैं. 

इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया जा रहा है.

कंपनी ने इस बाइक में नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 30-35 बीएचपी की पावर जेनरेट करेगा. 

इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि, इसमें  स्लिपर क्लच को भी बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जाएगा. 

ये बाइक बाजार में सबसे बड़ी टक्कर Royal Enfield को देगी. 

 ये इंजन मौजूदा Royal Enfield के Classic 350 में इस्तेमाल किए गए इंजन के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होगा. जो 20hp की पावर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

बाइक के फ्रट में टेलीस्कोपिक फोर्क के बजाय USD फोर्क देखने को मिल रहा है, वहीं पिछले हिस्सा इसे और भी ट्रेडिशनल बनाता है. 

उम्मीद है कि इस बाइक को कम से कम कीमत में यहां के बाजार में उतारा जाए. संभव है कि इस बाइक को 2.5 लाख से 3 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जाएगा.

Harley-Davidson X 440, Harley-Davidson X 440 price, Harley-Davidson X 440 launch date,