3 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
अमेरिकी कंपनी हार्ले डेविडसन के बाइक की सवारी की ख्वाहिश तकरीबन हर किसी की होती है. उंची कीमत के चलते ये ब्रांड अब तक ज्यादातर लोगों की पहुंच से दूर ही रहा है.
लेकिन जुलाई 2023 में हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर हार्ले डेविडसन ने अपनी सबसे सस़्ती बाइक 'Harley-Davidson X440' को भारत में लॉन्च किया था.
लॉन्च के वक्त इस बाइक की कीमत 2.29 लाख रुपये थी, लेकिन अब इसकी शुरुआती कीमत 2.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बाजार में इसका क्या हाल है.
वित्तीय वर्ष (FY25) में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल (डोमेस्टिक+एक्सपोर्ट) 5,611,758 यूनिट वाहनों की बिक्री की है. वहीं ग्लोबल मार्केट में तकरीबन 287,429 वाहन बेचे गए हैं.
कंपनी का कहना है कि, इस दौरान हार्ले डेविडसन एक्स 440 के तकरीबन 11,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है. जो कि प्रीमियम मोटरसाइकिल सेग्मेंट के लिहाज से ठीक है.
यानी पिछले एक साल में (अप्रैल-24 से मार्च-25 के बीच) इस मोटरसाइकिल के 11,000 यूनिट की बिक्री की गई है. आइये देखें कैसी है ये बाइक-
ये हार्ले-डेविडसन की पहली ऐसी बाइक है जो कि पूरी तरह से भारत में बनी है. इसके अलावा ये हार्ले-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी में तैयार पहला मॉडल है.
इस बाइक का स्टायलिंग वर्क हार्ले-डेविडसन द्वारा किया गया है, जबकि इसकी इंजीनियरिंग, टेस्टिंग और इसे पूरी तरह डेवलप हीरो मोटोकॉर्प द्वारा किया गया है.
इसमें 440 सीसी का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 27hp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.
इसमें 320 मिमी फ्रंट डिस्क और 240 मिमी डिस्क रियर डिस्क दिया गया है, जबकि डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है.