Royal Enfield को मिलेगी टक्कर! फिर शुरू हुई Harley की सस्ती बाइक की बुकिंग

18 October 2023

Credit: Official

अमेरिकी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले-डेविडसन ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी सबसे सस्ती बाइक Harley-Davidson X440 को लॉन्च किया था. 

Harley-Davidson X440 

इस बाइक को हीरो मोटोकॉर्प के साथ मिलकर पूरी तरह से भारत में ही तैयार किया गया है, और ये हार्ले-डेविडसन की अब तक की सबसे सस्ती बाइक है. 

इसी साल जून महीने में इस बाइक की बुकिंग शुरू की गई थी, और लॉन्च के बाद इस बाइक को जबरदस्त रिस्पांस मिला जिसके बाद कंपनी ने इसकी बुकिंग को रोक दिया था. 

अब एक बार फिर से नई Harley-Davidson X440 की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी गई है. कुल तीन वेरिएंट्स में आने वाली इस बाइक की कीमत 2.40 लाख रुपये से लेकर 2.80 लाख रुपये के बीच है.

हार्ले-डेविडसन X440 में कंपनी ने नए 440 सीसी की क्षमता का सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 27hp की पावर और 38Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

इस मोटरसाइकिल में नए MRF जैपर हाइक टायर दिए गए हैं जो कि 18-/17-इंच अलॉय व्हील को कवर करते हैं. इस बाइक में कंपनी ने मिड-सेट फुटपेग और एक फ्लैट हैंडलबार दिया है. 

इसमें एक TFT कंसोल मिलता है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ-साथ बेसिक रीडआउट प्रदान करता है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, म्यूजिक कंट्रोल और कॉल/मैसेज अलर्ट को ऑपरेट करने की सुविधा देता है.

इंजन और परफॉर्मेंस के मामले में ये बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield को टक्कर देती है. हार्ले का कहना है कि, इस बाइक से हार्ले की पारंपरिक एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर की आवाज) निकालने के लिए उन्होनें काफी मेहनत किया है.

इसके डिस्प्ले में रियल टाइम माइलेज, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, गियर इंडिकेटर्स जैसी जानकारी मिलती है. USB चार्जिंग पोर्ट से लैस इस बाइक में 18 इंच के फ्रंट और 17 इंच के रियर अलॉय व्हील हैं.