12 June 2024
BY: Aaj Tak Auto
टाटा मोटर्स तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में लगा है. ख़ासतौर पर इलेक्ट्रिक वाहनों की नई रेंज को लेकर कंपनी काफी एक्टिव नज़र आ रही है.
पिछले साल ऑटो एक्सपो के दौरान टाटा मोटर्स ने बतौर कॉन्सेप्ट Harrier EV को शोकेस किया था. जिसके बाद इस एसयूवी के लॉन्च की चर्चा ने जोर पकड़ा था.
अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को वित्तीय वर्ष-25 में पेश करेगी. यानी कि इसे Curvv EV के बाद बाजार में उतारा जाएगा.
बता दें कि, Curvv EV को कंपनी इस साल फेस्टिव सीजन के मौके पर लॉन्च करने की योजना बना रही है. ये टाटा की पहली कार होगी जिसे पेट्रोल-डीजल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक सभी पावरट्रेन में पेश किया जाएगा.
Harrier EV की बात करें तो इसे कंपनी लेटेस्ट acti.ev ऑर्किटेक्चर पर तैयार कर रही है. इसे हाल ही में इस साल भारत मोबिलिटी शो में भी दिखाया गया था, जो काफी हद तक प्रोडक्शन रेडी मॉडल लग रहा था.
इसका लुक और डिज़ाइन काफी हद तक रेगुलर Harrier मॉडल जैसा ही है. हालांकि इसके ग्रिल और बोनट इत्यादि में थोड़ा बहुत बदलाव किया जाएगा.
ऐसा माना जा रहा है कि, Harrier EV में व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) चार्जिंग सिस्टम दिया जा सकता है.
इस सिस्टम की मदद से कार की बैटरी से दूसरे इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने के साथ ही दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अप्लाइंसेज को भी पावर दिया जा सकता है.
हालांकि अभी कंपनी ने इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि ये एसयूवी सिंगल चार्ज 500 किमी की रेंज दे सकती है.