3 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साउथ एशिया के देश ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी के इस दौरे के चलते ब्रुनेई इस समय सुर्खियों में है.
ब्रुनेई अपने राजशाही तौर तरीकों, कट्टरपंथी नियमों और सुल्तान के वजह से जाना जाता है. बंदर सेरी बेगवान यहां के सबसे बड़े शहरों में से एक है और यही इसकी राजधानी है.
जब भी ब्रुनेई की चर्चा होती है तो यहां के सुल्तान की बातें जरूर होती हैं. यहां के सुल्तान का नाम हसनल बोल्किया है जो दुनिया के सबसे रईस सुल्तानों में से एक हैं.
हसनल बोल्किया करीब 59 सालों से सम्राट हैं और वो अपने लग्ज़री लाइफस्टाइल के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार उनके कलेक्शन में 7,000 से भी ज्यादा कारें हैं.
बताया जाता है कि इन कारों की कीमत तकरीबन 5 बिलियन डॉलर (तकरीबन 41,976 करोड़ रुपये) है.
जीक्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार सुल्तान के कार कलेक्शन में तकरीबन 300 फेरारी और 600 से ज्यादा रोल्स रॉयस की कारें हैं.
डेली मेल के अनुसार, सुल्तान के पास गोल्ड-प्लेटेड प्राइवेट जेट भी है. जिसकी कीमत करीब 400 मिलियन डॉलर (3,000 करोड़ रुपये) है.
Credit: Meta AI
कहा जाता है कि, 1990 के दशक में बोल्कियाह परिवार ने उस दशक में बेची गई सभी रोल्स रॉयस में से लगभग आधी कारें खरीदी थीं.
सुल्तान के कलेक्शन में एक गोल्ड प्लेटेड रोल्स रॉयस कार भी है. जिसकी छत खुली हुई है और उसमें एक बड़ा छाता लगाया गया है. इसे एक शाही सवारी की तरह सजाया गया है.
सुल्तान बोल्कियाह और उनका शाही परिवार ख़ास मौकों और आयोजनों पर ही इस विशेष गोल्ड प्लेटेड कार का इस्तेमाल करता है.