29 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
तकरीबन हर कोई चाहता है कि वो अपने ड्रीम कार में सफर करे. लेकिन कई बार टाइट बज़ट और कारों की लगातार बढ़ती कीमत के चलते लोग अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते हैं.
यदि आप भी ऐसे ही लोगों में से एक हैं जो एक ब्रांड न्यू कार नही अफोर्ड कर सकते हैं. तो आपको सेकंड हैंड कारों की तरफ रूख करना चाहिए.
बीते कुछ सालों में इंडियन मार्केट में सेकंड हैंड (Used Cars) बिजनेस तेजी से बढ़ा है. ऐसे कई ब्रांड्स हैं जो पुरानी कारों की खरीद बिक्री कर रही हैं.
इसके अलावा देश भर में कई डीलरशिप पर भी पुरानी कारों की बिक्री की जा रही है. ये प्लेटफॉर्म न केवल सर्टिफाइड कारें उपलब्ध कराते हैं बल्कि सर्विस और वारंटी भी प्रदान करते हैं.
आज हम आपको ऐसी ही कुछ कारों के बारे में बताएंगे जो सेकंड हैंड मार्केट में ख़ासी लोकप्रिय हैं. तो आइये देखें लिस्ट-
अपने समय की मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी इकोस्पोर्ट आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकती है. ध्यान रखें कि फोर्ड अभी भी भारत में व्हीकल सर्विस की सुविधा देती है.
नई अमेज बाजार में आ चुकी है. लेकिन आप तकरीबन 5 लाख रुपये में 4 से 5 साल पुरानी अमेज घर ला सकते हैं. कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में ये कार बेहतर चुनाव है.
मारुति की टॉल-ब्वॉय कही जाने वाले वैगनआर ऑल-टाइम हिट कार है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर तकरीबन 4-5 साल पुरानी वैगनआर तकरीबन 3 से 4 लाख रुपये तक में खरीदी जा सकती है.
मारुति स्विफ्ट को भी आप विशलिस्ट कर सकते हैं. इस हैचबैक का 4-5 साल पुराना मॉडल भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. जो लगभग 4.5 लाख से 5 लाख के बीच आ जाएगा.
हुंडई आई 10 को भी कंसीडर किया जा सकता है. हालांकि इस कार को लंबे समय से कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है, इसलिए सेकंड हैंड मार्केट में ये कार किफायती कीमत में मिल सकती है.
मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो भी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है. ये कार भी आपको तकरीबन 4.5 से 5 लाख रुपये में अच्छी कंडिशन में मिल जाएगी.
रेनो डस्टर अपने समय में काफी मशहूर रही है. इस एसयूवी का 5 से 6 साल पुराना मॉडल आपको तकरीबन 6 से 7 लाख रुपये की शुरुआती कीमत बीच में मिल जाएगा.
नोट: पुराने वाहन खरीदते समय उनकी कंडिशन और एक्सीडेंटल हिस्ट्री के अलावा डॉक्युमेंट की पूरी जांच जरूर करें. इसके अलावा डीलरशिप से वारंटी और सर्विस इत्यादि के लिए मोलभाव करना न भूलें.
डिस्क्लेमर: यहां कारों की कीमत अलग-अलग यूज्ड कार बिजनेस प्लेटफॉर्म पर दिए जाने वाले मॉडलों के औसत के तौर पर बताई गई है. रियल वर्ल्ड में इसमें भिन्नता संभव है.