न DL की जरूरत... न रजिस्ट्रेशन का झंझट! 55 हजार में आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

8 August 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में लगातार नए मॉडलों को बाजार में उतारा जा रहा है. इलेक्ट्रिक स्कूटरों का दो सेग्मेंट है एक है लो-स्पीड और दूसरा है हाई स्पीड.

सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल के अनुसार, ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन जिनका पावर आउटपुट 250W से कम है और जिनकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा से कम है उनके लिए ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है.

आज हम आपको ऐसे ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बारे में बताएंगे जो इस कैटेगरी में आते हैं. ये स्कूटर डेली यूज के लिए बेस्ट हैं और बेहद किफायती हैं. देखें लिस्ट- 

हीरो का Flash आपके लिए बेहतर चुनाव हो सकता है. इसमें 250 वॉट का BLDC मोटर दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 25 किमी/घंटा है और ये सिंगल चार्ज में 85 किमी की रेंज देता है

कीमत: 59,640

Hero Electric Flash

ओकिनावा लाइट में कंपनी ने 1.25 kWh की बैटरी और 250W का मोटर दिया है. ये स्कूटर 60 किमी की रेंज देता है और इसे फुल चार्ज होने में 4 से 5 घंटे का समय लगता है.

कीमत: 69,093

Okinawa Lite

Gemopai Ryder में कंपनी ने 250 वॉट का मोटर दिया है. 1.7kW के बैटरी से लैस ये स्कूटर 120 किमी की रेंज देता है. इसकी बैटरी को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है.

कीमत: 70,850

Gemopai Ryder

Komaki XGT KM को हाल ही में लॉन्च किया गया है. इसमें 60V28Ah की बैटरी दी गई है. जो सिंगल चार्ज में 60 से 65 किमी की रेंज देता है. इसे चार्ज होने में तकरीबन 4 घंटा लगता है.

कीमत: 56,890

Komaki XGT KM

Yulu Wynn देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमें चाबी की जरूरत नहीं है. इसमें 19.3Ah की बैटरी पैक दिया गया है जो 68 किमी की रेंज देता है. इसे आप स्मार्टफोन से कनेक्ट कर स्टार्ट कर सकते हैं.

कीमत: 55,555

Yulu Wynn